Amit Shah in Kaushambi: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) कौशाम्बी पहुंचे जहां उन्होंने कौशाम्बी महोत्सव का उद्घाटन किया. इस दौरान अमित शाह ने 'इस बार फिर एक बार, 300 सीटों से पार का नारा दिया'. उन्होंने दावा किया कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2024 में फिर से सरकार बनने जा रही है.
अमित शाह ने कहा कि ''जितनी-जितनी बार सोनिया गांधी, राहुल गांधी या किसी और ने पीएम मोदी को गाली दी है तो जनता ने इन गालियों के कीचड़ में कमल को और मजबूत करके खिलाया है. यह कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में है. लोकतंत्र खतरे में नहीं बल्कि आपका परिवार खतरे में हैं. आपने इस लोकतंत्र को जातिवाद, परिवारद और तुष्टिकरण के तीन नाखूनों में घेर कर रखा था.''
योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विकास की राह पर चल पड़ा यूपी- अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ''कल ही संसद समाप्त हुई. आज़ादी के इतिहास में कभी नहीं हुआ कि देश के बजट सत्र में चर्चा करे बिना संसद समाप्त हुई हो. विपक्ष के नेताओं ने सदन को चलने नहीं दिया. इसका कारण कि राहुल गांधी को अयोग्य घोषित किया गया... राहुल गांधी इस सज़ा को चुनौती दें. आपने संसद के वक्त को बलि चढ़ा दिया है.''
UP News: यूपी के इन अफसरों से सीएम योगी बेहद नाराज, नसीहतों के बाद भी नहीं सुधरे, गाज गिरनी तय
शाह ने यूपी की जनता से अपील करते हुए कहा कि ''जैसे 2014 में सपा-बसपा और कांग्रेस को दरकिनार कर कमल खिलाया था ऐसे ही 2024 में करना है.'' उन्होंने कहा कि ''उत्तर प्रदेश आज योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विकास की राह पर चल पड़ा है. मोदी जी यहीं नजदीक से काशी से सांसद हैं. उन्होंने बड़ी योजनाओं को यूपी पर उतारा है. 46 लाख से ज्यादा लोगो को यूपी में घर मिला. 10 लाख से ज्यादा रेहड़ी पटरी वालों को स्वनिधि योजना से फायदा मिला है. वहीं 2.5 करोड़ किसानों को 52 हजार करोड़ रुपये देने का काम किया गया.''