अमित शाह ने बता दिया यूपी में सपा को मिलेगी कितनी सीट! किया बड़ा दावा
गृह मंत्री Amit Shah ने कुशीनगर में एक जनसभा के दौरान समाजवादी पार्टी को लोकसभा चुनाव में मिलने वाली सीटों पर बड़ी भविष्यवाणी की.
![अमित शाह ने बता दिया यूपी में सपा को मिलेगी कितनी सीट! किया बड़ा दावा amit shah prediction on how many seats samajwadi party may win in uttar pradesh अमित शाह ने बता दिया यूपी में सपा को मिलेगी कितनी सीट! किया बड़ा दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/17/1bad47e8b6bf7f917128607cc35f4bc51715922870812528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Lok Sabha Election 2024: गृह मंत्री अमित शाह ने कुशीनगर में लोकसभा चुनाव के लिए रैली की. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी को मिलने वाली सीटों पर भविष्यवाणी की. भारतीय जनता पार्टी के नेता ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सीटों पर भी बड़ा दावा किया. 4 जून को राहुल बाबा की पार्टी 40 भी पार नहीं कर पाएगी और अखिलेश बाबू 4 भी पार नहीं कर पाएंगे. देश की जनता ने तय किया है कि अगले 5 साल नरेन्द्र पीएम मोदी ही प्रधानमंत्री रहेंगे.
इसके अलावा शाह ने कहा कि 6 चरण का मतदान समाप्त हो चुका है. मेरे पास 5 चरण का आंकड़ा है.व 5 चरण में पीएम मोदी 310 सीटें पार कर चुके हैं. छठा चरण हो चुका है, सातवां होने वाला है, जिसमें आप लोगों को 400 पार कराना है.
गृह मंत्री ने कहा कि 4 जून को पीएम मोदी की, भाजपा की, NDA की विजय निश्चित है. 4 जून की दोपहर को आप देख लेना कि राहुल बाबा के लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और कहेंगे कि EVM के कारण हम हारे हैं. हार का ठीकरा भी खड़गे साहब पर फूटेगा.
कुशीनगर में मायावती और अखिलेश यादव से अमित शाह ने पूछा- आपके समय में...
सहारा मामले का किया जिक्र
बीजेपी नेता ने कहा कि सपा और कांग्रेस 70 साल से राम जन्मभूमि के मामले को अटका कर बैठे थे. पीएम मोदी ने 5 साल में ही केस भी जीता, भूमिपूजन भी किया और प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी. पीएम मोदी ने सिर्फ राम मंदिर ही नहीं, बल्कि औरंगजेब द्वारा तोड़ा गया काशी विश्वनाथ का मंदिर भी बनाया और सोमनाथ का मंदिर भी सोने का बन रहा है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कहती है कि पाकिस्तान के पास एटम बम है, PoK मत मांगिए. अरे राहुल बाबा आपकी पार्टी एटम बम से डरती होगी, हम भाजपा वाले नहीं डरते. आज मैं यहां से कहकर जाता हूं कि PoK भारत का था, है और हम इसे लेकर रहेंगे.
गृह मंत्री ने कहा कि आप सब जानते हैं कि 85 हजार करोड़ का सहारा का घपला किसके समय में हुआ था. अखिलेश बाबू, आपकी पार्टी सहारा के फंड से चलती थी, सहारा की लूट आपने चलने दी. नरेन्द्र मोदी ने तो रिफंड देने की शुरुआत की है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)