Amit Shah In Kaiserganj: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को बहराइच जिले (Bahraich) के कैसरगंज (Kaiserganj) में जनसभा को संबोधित किया और बीजेपी के समर्थन में वोट करने की अपील की. अमित शाह ने एक तरफ जहां सपा-बसपा (SP-BSP) पर जोरदार हमला बोला तो वहीं दूसरी तरफ योगी सरकार (Yogi Govt) के कामों की भी दिल खोलकर तारीफ की. गृहमंत्री ने कहा कि योगी ने यूपी में ऐसे शासन चलाया है कि दूरबीन लेकर भी कोई बाहुबली दिखाई नहीं पड़ता. हर जगह केवल बजरंगबली ही दिखाई देते हैं. उन्होंने कहा कि मोदी जी मानते हैं कि सबका साथ, सबका विकास ही इस देश और उत्तर प्रदेश का भला कर सकता है.
अमित शाह ने किया ये दावा
अमित शाह ने 2014 से हुए सभी चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि आपने भाजपा को 2014 का चुनाव जिताया, 2017 और 2019 में भी जिताया. अखिलेश ने फुलटॉस डाल दिया है. अब कैसरगंज वालों को उस पर बाउंड्री लगानी है. गृह मंत्री ने आगे कहा कि पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे चरण में सपा-बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है. 300 से ज्यादा सीटों के साथ भाजपा की जीत की नींव चार चरणों ने डाली है. पांचवें चरण वालों को इस मजबूत नींव पर मजबूत इमारत बनाने का काम करना है.
अमित शाह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे तो उत्तर प्रदेश सुरक्षित रहेगा. योगी सरकार ने माफियाओं पर नकेल कस दी है. आजम, मुख्तार, और अतीक जैसे तुर्रम खां जेल में हैं. अगर अखिलेश सरकार में आ गए तो ये सब जेल से बाहर आ जाएंगे और प्रदेश से कानून राज समाप्त हो जाएगा. उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि ये नाम के समाजवादी हैं. उन्हें अपने परिवार के लोग ही दिखाई पड़ते हैं. जब वह सरकार में थे तो इनके घर के 45 लोग सत्ता में थे.
अखिलेश पर कसा तंज
अमित शाह ने कहा कि धारा 370 पर अखिलेश ने कहा था कि अगर ये धारा हटी तो देश में खून की नदियां बहेंगी. लेकिन मोदी जी के सुशासन में एक पत्थर फेंकने की किसी की हिम्मत नहीं हुई. उन्होंने कहा कि भारत की सेना व भारत की सीमा पर कोई आंख उठा कर नहीं देख सकता. बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्होंने कहा कि पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे चरण में सपा-बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है. पांचवें चरण में आप सभी को सिर्फ मजबूत इमारत बनानी है.
ये भी पढ़ें-
UP Election: योगी आदित्यनाथ बोले- अभी बुल्डोजर की झलक देखी है, 10 मार्च के बाद दिखाएंगे पूरी फिल्म
UP Election: बीजेपी सांसद ने Mulayam Singh को बता दिया 'सबसे बड़ा माफिया', जानिए क्यों कही ये बात