'यूपी में रिपीट होंगे योगी आदित्यनाथ', संसद में अखिलेश यादव के तंज पर अमित शाह का बड़ा इशारा
UP News: लोकसभा में वक्फ बिल पर बोलते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कुछ लोग सोचते हैं कि इस बिल का समर्थन करके मुसलिम भाइयों-बहनों की सहानुभूति प्राप्त करके वोट बैंक पक्का कर लिया जाएगा.

Yogi Adityanath News: वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चर्चा के दौरान वक्फ से जुड़े कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. इसी दौरान समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने गृहमंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर सवाल पूछा, जिसका जवाब गृहमंत्री अमित शाह ने जब दिया तो पूरा सदन में ठहाके लगने लगे.
जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर चर्चा कर रहे थे तो इसी दौरान सपा चीफ अखिलेश यादव ने गृह मंत्री अमित शाह से पूछा कि हमारे योगी आदित्यनाथ के बारे में कुछ नहीं बोलेंगे क्या. इस पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि वह भी रिपीट होने वाले हैं. गृहमंत्री अमित शाह के इस जवाब को सुनक सदन में ठहाके लगने लगे.
लोकसभा में वक्फ बिल पर बोलते हुए लोकसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कुछ लोग सोचते हैं कि वह इस बिल का समर्थन करके मुसलिम भाइयों और बहनों की सहानुभूति प्राप्त करके अपना वोट बैंक पक्का कर लिया जाएगा. गृहमंत्री अमित शाह ने सपा चीफ अखिलेश यादव से कहा कि इससे कोई फायदा नहीं होगा. अगले कुछ ही दिनों में मुसलमान भाइयों और बहनों को पता चल जाएगा कि यह कानून उनके फायदे के लिए लाया गया है.
बता दें कि सपा चीफ अखिलेश यादव दिल्ली और यूपी की सियासत को लेकर अक्सर बीजेपी पर सवाल खड़े करते रहते हैं. अब सदन में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए जवाब को सुनकर खुद अखिलेश भी हंसने लगे थे. क्योंकि वह यूपी में बीजेपी को लेकर कई बार ऐसी बयानबाजी देते हैं जिससे माना जाता है कि बीजेपी की दिल्ली और यूपी की राजनीति में कुछ ठीक नहीं चल रहा है. हालांकि बीजेपी अखिलेश के इन आरोपों को हमेशा खारिज करती आई है.
'जो गोलियां छाती पर लगती हैं ये...' वक्फ बिल पर संसद में कांग्रेस MP इमरान मसूद का भावुक बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

