नई दिल्ली, एबीपी गंगा। लोकसभा चुनाव अपने अंतिम दौर में हैं। सातवें और आखिरी चरण में पूर्वांचल की 13 सीटों पर 19 मई को वोट डाले जाने हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये चुनाव सबसे बड़ा चुनाव था। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के विकास कार्यों की चर्चा की। यही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस दौरान मौजूद रहे।


शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि 2014 में देश की जनता ने बड़ा जनादेश दिया था और गैर कांग्रेस सरकार बनी । पांच साल समाप्त होने को आये हैं। हम अपने काम के आधार पर फिर बड़े बहुमत के साथ फिर से सरकार बनाएंगे। अमित शाह ने कहा कि ''मैं बहुत गर्व के साथ कह रहा हूं कि देश की आजादी के बाद सबसे ज्यादा परिश्रमी और विस्तृत चुनाव अभियान हमारे नेता नरेन्द्र मोदी ने किया है।


भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि संगठन के आधार पर हमने सरकार के कामों को जन जन तक पहुंचाया। हर 15 दिन में जनकल्याण की योजना लेकर आये। 133 योजनाओं को हर वर्ग तक पहुंचाया। पूरी दुनिया में आज भारत की बात सुनी जा रही है। देश के सवा सौ करोड़ लोगों के मन में सुरक्षा का भाव है। हर क्षेत्र का विकास हुआ है। देश के 16 राज्यों में हमारी सरकार है।


पीएम मोदी ने भी रखी अपनी बात


पीएम मोदी ने पांच साल में पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के वक्त बहुत परिश्रम करना होता है। उन्होंने कहा कि  हम पूर्ण बहुमत के साथ दोबारा सरकार बनाएंगे। ये चुनाव बहुत शानदार रहा। पीएम ने पत्रकारों से कहा कि मैं आपका धन्यवाद करता हूं। आपने खूब दौड़भाग की। उन्होंने बताया कि मैं जहां भी गया जनता ने आशीर्वाद दिया। उन्होंने पांच साल जो जनता ने सहयोग दिया उसके लिए धन्यवाद देता हूं। मोदी ने कहा कि ''मैं मानता हूं कि कुछ बातें हम गर्व के साथ दुनिया से कह सकते हैं। ये दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, ये लोकत्रंत की ताकत दुनिया के सामने ले जाना हम सबका दायित्व है। हमें विश्व को प्रभावित करना चाहिए कि हमारा लोकतंत्र कितनी विविधताओं से भरा है''।


आईपीएल को लेकर मोदी ने कहा कि देश में चुनाव और आईपीएल दोनों एक साथ हुये। अब चुनाव में रमजान, परीक्षा भी एक साथ संपन्न हुये। पीएम ने कहा कि चुनाव के दौरान एक भी कार्यक्रम कैंसिल नहीं हुआ।


पीएम मोदी ने कहा कि 16 मई को पिछली बार रिजल्ट आया था और 17 मई को एक दुर्घटना हुई थी, 17 मई को सट्टाखोरों को मोदी की हाजिरी का बड़ा नुकसान हुआ था। सट्टा लगाने वाले तब सब डूब गये थे यानी ईमानदारी की शुरुआत 17 मई को हो गई थी।


बंगाल की हिंसा पर बोले शाह


शाह ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान हुई हिंसा पर कहा कि ''भाजपा के 80 कार्यकर्ता मारे गए। हम तो पूरे देश में चुनाव लड़ रहे हैं, कहीं और हिंसा क्यों नहीं होती है''। हमारे कारण हिंसा होती तो देश के हर हिस्से में होती। मीडिया को ममता जी से पूछना चाहिए कि वहीं ऐसा क्यों होता है''।