'अखिलेश चुपचाप डिंपल भाभी को टीका लगवा आए...' अमित शाह के दावे से मची खलबली
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जब कोरोना को महामारी तब अखिलेश और डिम्पल कहीं दिखाई नहीं दे रही थी. सिर्फ सुब्रत पाठक ही कन्नोज की जनता के लिए खड़े थे और उनकी मदद की थी.
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश स्थित कन्नौज में भारतीय जनता पार्टी के नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा की. इस दौरान गृह मंत्री ने अखिलेश यादव के उन आरोपों का अपने अंदाज में जवाब दिया जिसमें वह कह रहे हैं कि बीजेपी ने वैक्सीन को लेकर लोगों की जान खतरे में डाल दी.
अखिलेश के आरोपों पर गृह मंत्री ने कहा कि ये तो अच्छा है कि अखिलेश को कन्नौज और यूपी में कोई सुनता नहीं है, सबने टीका लगा लिया और बच गए...जब उन्होंने देखा कि पूरे भारत ने टीका लगाया है तो वे भी चुपचाप डिंपल भाभी को लेकर रात में टीका लगवा आए. अरे अखिलेश बाबू...आपके भरोसे अगर यूपी होता तो लाशों के ढेर लग जाते.
गृह मंत्री ने यह भी कहा कि जब कोरोना को महामारी आयी थी तब अखिलेश और डिम्पल जी कही दिखाई नहीं दे रही थी सिर्फ सुब्रत पाठक ही कन्नोज की जनता के लिए खड़े थे और उनकी मदद की थी.
अखिलेश यादव जाएंगे जेल? हरदोई में गृह मंत्री अमित शाह ने दी चेतावनी, कहा- पकड़े जाओगे...
अखिलेश यादव ने बयान दिया कि...
बीजेपी नेता ने कहा कि जब कोरोना के टीके लग रहे थे, तब अखिलेश यादव ने बयान दिया कि टीका मत लगवाओ, ये मोदी टीका है. शर्म करो अखिलेश बाबू, कोरोना जैसी महामारी में राजनीति करते हो, आपके भरोसे अगर देश होता तो लाशों के ढेर लग जाते. ये तो नरेन्द्र मोदी हैं, जिन्होंने देश को कोरोना से बचाया.
शाह ने कहा कि यहां वर्षों तक मुलायम सिंह जी के परिवार को आपने वोट दिया. ये ऐसा परिवार है, जो जीतता है तो भी बाद में नहीं आता है और हारता है तो भी नहीं आता है. कन्नौज वालों, कोरोना की विकट महामारी के दौरान अखिलेश जी या डिंपल जी यहां आए थे? सुबृत पाठक जी यहां थे, जिन्होंने सबको मुफ्त टीका लगवाया.
दूसरी ओर हरदोई में सपा प्रमुख ने वैक्सीन के मुद्दे पर कहा कि "ये बीजेपी वाले जबरदस्ती वैक्सीन लगवा रहे थे. ये हमारे प्रशासन के लोग हैं पुलिस वालो को जबरदस्ती लगा दिया, जब ये सर्टिफिकेट देंखेगे तो ये बीजेपी के खिलाफ वोट करेंगे."