सेकेंड ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में होगा 60 हज़ार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे उद्धाटन
उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टर समिट को दौरान निवेश के लिये जो समझौते हुये थे, उनमे 60 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास गृह मंत्री अमित शाह करेंगे।
लखनऊ,अनुभव शुक्ला। उत्तर प्रदेश में साल 2018 में हुए इन्वेस्टर समिट में निवेश के लिए जो 4 लाख 28 हजार करोड़ के एसओयू पर हस्ताक्षर हुए थे उसमे से 60 हजार करोड़ की योजनाओं का भूमिपूजन और शिलान्यास दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 28 जुलाई को लखनऊ में होगा।
इसका उद्धाटन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। इस सेकेंड ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रोसेसिंग इंडस्ट्री, डिफेंस एंड एयरोस्पेस मैन्युफैक्चरिंग, इलेक्ट्रानिक मैन्युफैक्चरिंग, टूरिज्म एंड फिल्म, इलेक्ट्रिक मोबाइलिटी और पावर एंड रिन्यूवेएबल एनर्जी पर अलग अलग सेशन होंगे।
इस पूरे कार्यक्रम में कुल छह सत्र होंगे। इसके बाद सीईओ राउंड टेबल और बीटूजी मीटिंग होगी। इसके बाद सम्मान समारोह का आयोजन भी किया जाएगा। सुबह 11 से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। दोपहर 2 बजे से शाम पांच बजे तक सेशन चलेंगे। हर सेशन में उत्तर प्रदेश में कैसे ज्यादा से ज्यादा निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ाये जाएं इस पर चर्चा होगी।
ऐसे होगा सत्र का स्वरूप
• पहला सत्र – फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री। • दूसरा सत्र – डिफेंस एंड एयरोस्पेस मैन्युफैक्चरिंग। • तीसरा सत्र –इलेक्ट्रानिक मैन्युफैक्चरिंग। • चौथा सत्र –टूरिज्म एंड फिल्म। • पांचवा सत्र – इलेक्ट्रिक मोबाइलिटी। • छठा सत्र – पावर एंड रिन्यूवेएबल एनर्जी।