UP Politics: यूपी में बीजेपी का मिशन तेज, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा, BSP का बिगड़ेगा खेल!
समाजवादी पार्टी और बीएसपी (BSP) के खिलाफ बीजेपी (BJP) ने भी अपने चुनाव अभियान को धार देना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) यूपी आ रहे हैं.
UP News: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में भले ही अभी एक साल का वक्त बाकी है लेकिन सियासी रणनीति पर हर पार्टी काम करने लगी है. राज्य में बीजेपी (BJP) के खिलाफ समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) गठबंधन समेत अन्य विपक्षी पार्टियों ने मोर्चा खोल रखा है. लेकिन अब बीजेपी ने अपनी चुनावी तैयारियों को दुरुस्त करना शुरू कर दिया है. इस क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का यूपी दौरा भी तय किया गया है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सात अप्रैल को उत्तर प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान केंद्रीय मंत्री राज्य में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. अमित शाह कौशांबी महोत्सव के उदघाटन, सांसद खेल स्पर्धा के समापन और एक दलित सम्मेलन में शामिल होंगे. कौशांबी महोत्सव का आयोजन सात अप्रैल से लेकर नौ अप्रैल तक सांसद विनोद सोनकर करवा रहे हैं. दलित सम्मेलन के जरिए बीजेपी राज्य में बीएसपी और सपा के वोटर्स में सेंध मारी करने की तैयारी में है.
Rahul Gandhi News: आवास खाली करने के बाद क्या यहां रहेंगे राहुल गांधी? घर के बाहर लगा नेम प्लेट
सपा की रणनीति
हालांकि बीजेपी ने ये सम्मेलन ऐसे वक्त में आयोजित किया है जब सपा भी दलित और ओबीसी वोटर्स को साधने के लिए खास रणनीति पर काम कर रही है. बीते दिनों सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कोलकाता में हुई थी. इस कार्यकारिणी में अखिलेश यादव के साथ अवधेश प्रसाद और रामजीलाल सुमन नजर आए थे. इन दोनों नेताओं को पार्टी के दलित फेस के तौर पर आगे रखा गया है. इस वजह से दोनों को मंच पर जगह दी गयी थी.
दरअसल, खास बात ये है कि राज्य में दलित वोटर्स को बीएसपी का कोर वोटर माना जाता है. हालांकि बीते कुछ चुनावों में दलित वोटर्स बीजेपी के ओर आए हैं. इसको देखते हुए ही सपा ने रणनीति बनाई थी. लेकिन अब बीजेपी ने अपनी रणनीति को दुरुस्त करने की शुरू कर दी है. जिसके बाद बीएसपी की मुश्किलें बढ़ना तय माना जा रहा है.