Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी (BJP) ने अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है. इसी सिलसिले में शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) पहुंचेंगे और डोर टू डोर प्रचार करेंगे. अमित शाह का यहां पर खास कार्यक्रम बनाया गया है. अमित शाह सबसे पहले भगवान रुद्रनाथ के दर्शन करेंगे और यहीं से अपने प्रचार अभियान की भी शुरुआत करेंगे.
डोर टू डोर प्रचार करेंगे अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह के यहां पर कई कार्यक्रम हैं. वो यहां के जिला कार्यालय में भी पहुंचेंगे और यहां से वर्चुअल संबोधन करेंगे. इसके अलावा वो घर-घर जाकर लोगों से पार्टी के लिए वोट मांगेंगे. गृहमंत्री के कार्यक्रम के बारे में बताते हुए बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने कहा कि अमित शाह शुक्रवार की सुबह 11 बजे रुद्रप्रयाग में स्थित गुलाबराय हेलीपैड में उतरेंगे. जिसके बाद वो सबसे पहले अलकनंदा व मंदाकिनी के संगम के निकट स्थित भगवान रुद्रनाथ के दर्शन करेंगे. दर्शन करने के बाद वो रुद्रप्रयाग बाजार में डोर टू डोर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे और बीजेपी के लिए वोट मांगेंगे.
वर्चुअल रैली भी करेंगे शाह
उन्होंने बताया कि डोर टू डोर प्रचार के बाद वो बीजेपी के जिला कार्यालय में पहुंचेंगे जहां वो पूर्व सैनिकों, महिला स्वयं सहायता समूहों, अनुसूचित जाति के लोगों के साथ वर्चुअल रैली के जरिये संवाद साधेंगे. अमित शाह सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक यहां रहेंगे. उनके कार्यक्रम को देखते हुए रुद्रप्रयाग में तैयारियां तेज कर दी गई हैं. बीजेपी के कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारियों में जुटे हैं.