Amit Shah UP Visit: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज सहारनपुर को मां शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय की सौगात देंगे. अमित शाह आज इस विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद उनके जनसभा को भी संबोधित करने का कार्यक्रम है. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.
       
लाखों की भीड़ जुटने का दावा
गृहमंत्री अमित आज करीब दोपहर एक बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे विश्वविद्यालय का शिलान्यास कर जनसभा को संबोधित करेंगे. अमित शाह के अलावा सीएम योगी भी विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम स्थल को दस लाख स्कवायर फीट में एक लाख लोगों की क्षमता के मुताबिक तैयार किया गया है. बीजेपी ने दावा किया है कि इस जनसभा में लाखों की संख्या में लोग आएंगे. 


 





पूरी हुईं तैयारियां
एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल समेत जिलाधिकारी अखिलेश सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने बीते दिन कार्यक्रम स्थल पर पहुंच तैयारियों को अंतिम रूप दिया. एडीजी ने कार्यक्रम को लेकर बताया कि, सभा में शिकरत करने वाले लोगों के लिए व्यवस्था की गई है. साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दूसरे जिलों से फोर्स भी मंगाई गई है. उन्होंने कहा कि, पुवारंका शहर के 15 किलोमीटर दूरी पर है जिस कारण शहर में जाम लगने की कम ही संभावना है. हालांकि, मुजफ्फरनगर और शामली से आने वाले लोगों को हाइवे से निकालने की व्यवस्था की गई है.


ये भी पढ़ें


UP Scholarship: सीएम योगी आदित्यनाथ आज छात्र-छात्राओं को देंगे स्कॉलरशिप की सौगात, इन स्टूडेंट्स को मिलेगा फायदा


UP Government Free Laptop Yojna 2021: यूपी मे फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट बांटने को लेकर आई कंफर्म खबर, जानिए कब कैसे मिलेगा