Election Rallies Amid Corona: देश में जहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं वहीं आगामी पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर के राजनेताओं की रैलियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. जानकारी के मुताबिक आज उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री अमित शाह की कई रैलियां होनी हैं, वहीं पंजाब के पटियाला में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल भी शांति मार्च निकालेंगे.
यूपी घोषित हो चुका है कोरोना प्रभावित राज्य
बता दें कि 2022 में 5 राज्यों पंजाब, उत्तर प्रदेश, मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड में चुनाव होने हैं, इसी को देखते हुए इन पांच राज्यों की राजनीति गरमाई हुई है. वहीं पूरे देश में कोरोना भी तेजी से फैल रहा है. राजधानी दिल्ली की ही बात करें तो यहां कोरोना दिन दूनी रात चौगुनी रफ्तार से बढ़ रहा है, वहीं उत्तर प्रदेश को पहले ही कोरोना वायरस प्रभावित राज्य घोषित का किया जा चुका है.
देश में कोरोना की वर्तमान स्थिति
बता दें कि भारत ने बुधवार को पिछले 24 घंटे में 13154 नए कोरोनावायरस के मामले दर्ज किए. वहीं कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के देश में अब तक कुल 961 मामले दर्ज किए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक इसमें दिल्ली सबसे आगे है, जिसमें सबसे ज्यादा ओमिक्रोन के 263 केस मिले हैं.
यह भी पढ़ें-
Amit Shah के ABCD-NIZAM वाले बयान पर Akhilesh Yadav ने कहा 'क्ष त्र ज्ञ', जानें पूरा विवाद