Amitabh Bachchan Birthday: जब अमिताभ बच्चन को मिला था साइंटिफिक बॉक्सर का खिताब, जानें- इसके पीछे की कहानी
Amitabh Bachchan Birthday Special: बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन मंगलवार को अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर नैनीताल के शेरवुड कॉलेज के मौजूद प्रिंसिपल ने उनसे जुड़े वाक्ये को शेयर किया.
Amitabh Bachchan Birthday : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के 80वें जन्मदिन के मौके पर उनके कॉलेज के वर्तमान प्रिंसिपल ने उनसे जुड़ी रोचक बात बताई. अमिताभ ने नैनीताल के शेरवुड कॉलेज (Sherwood College) में पढ़ाई की थी, जहां कभी बॉक्सिंग रिंग में उतरने पर उनको सर्वश्रेष्ठ तकनीकी (साइंटिफिक) बॉक्सर का खिताब मिला था. बताया जाता है कि उनके पिता हरिवंश राय बच्चन ने उन्हें बॉक्सिंग पर एक किताब लिखकर दी थी.
पढ़ाई के दौरान कॉलेज को दिया था यह योगदान
नैनीताल के ईस्ट फेसिंग अयारपाटा हिल में बने शेरवुड कॉलेज से कई बड़ी हस्तियों ने पढ़ाई की है. यहां की शिक्षा, अनुशासन, सीख और खेलों के प्रति कर्तव्यनिष्ठा ने छात्रों को शिखर पर पहुंचाया है. वर्ष 1957 में अमिताभ श्रीवास्तव यानी अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन ने उन्हें पढ़ने के लिए नैनीताल के शेरवुड कॉलेज भेजा. पढ़ाई के दौरान अमिताभ बच्चन को निर्माणाधीन स्विमिंग पूल में सहायता के लिए भेजा गया. ये नैनीताल में राजभवन के स्वीमिंग पूल के बाद दूसरा पूल बन रहा था. कॉलेज के प्रिंसिपल अमनदीप संधू ने बताया कि पूल बनाने के लिए रात को विस्फोट कर पत्थरों को तोड़ा जाता था और सवेरे छात्र इसके पत्थर और मलबे को बैग में भरकर दूर फेंकने के लिए जाते थे. छात्रों को इसके बदले में शाम को बाजार घूमने जाने का मौका मिलता था. बताया गया कि अमिताभ भी इस मुहिम में जोर-शोर से जुड़े और उन्हें भी बार घूमने का मौका मिला.
Sultanpur News: सुल्तानपुर में रेलवे फाटक पार कर रहे पिता और बेटे ट्रेन की चपेट में आए, हुई मौत
कॉलेज ने इसलिए दिया साइंटिफिक बॉक्सर का खिताब
इतना ही नहीं अमिताभ ने कॉलेज की वार्षिक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लिया और अपनी हाइट और कम भार का फायदा उठाते हुए प्रतिद्वंदियों पर भारी पड़ गए. अमिताभ बच्चन को कॉलेज की कमिटी ने बेस्ट साइंटिफिक (टेक्निकल) बॉक्सर का खिताब भी दिया. बताते हैं कि अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन, जो उस दौरान कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में थे, ने दोनों बेटों को बॉक्सिंग पर एक किताब लिखकर दी थी.
ये भी पढ़ें -
UP Politics: बिना नाम लिए सीएम योगी का लालू और नीतीश कुमार पर तंज, जेपी का नाम लेकर लगाया बड़ा आरोप