Ayodhya Ram Mandir: रामलला की भक्ति में लीन नजर आए अमिताभ बच्चन, दूसरी बार अयोध्या पहुंचे, सामने आई तस्वीरें
Amitabh BachchanVisit Ram Mandir: अभिनेता अमिताभ बच्चन एक बार फिर से राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहुँचे, जहां उन्होंने रामलला के दर्शन एवं पूजन किया.
Amitabh Bachchan Visit Ayodhya: 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद दूसरी बार अमिताभ बच्चन अयोध्या पहुंचे. इस बार भी आने के बाद सबसे पहले वह श्री राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन करने पहुंचे और प्रभु रामलला के दर्शन और आशीर्वाद लिया. इस दौरान उनकी सुरक्षा के लिए प्रशासन की ओर से कड़े इंतजाम किए गए थे. अभिनेता इस दौरान पूरी तरह रामलला की भक्ति में लीन नजर आए.
राममंदिर में पूजा अर्चना के बाद अभिनेता अमिताभ बच्चन सीधा अयोध्या मंडल के कमिश्नर गौरव दयाल के घर गए, जहां वो काफी देर तक रुके. इस बीच कई प्रशासनिक अधिकारी अपने परिवार के साथ उनसे मिलने पहुंचे और फोटो खिंचवाई. इसके बाद अमिताभ बच्चन शाम लगभग 4:00 बजे एक मशहूर ज्वेलरी ब्रांड के शोरूम का उद्घाटन किया और इस दौरान उन्होंने जय श्री राम का नारा भी लगाया.
UP Politics: सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ दिखे योगी सरकार के मंत्री, सामने आई ये तस्वीर
जय श्री राम का नारा लगाया
अमिताभ बच्चन ने जय श्री राम के नारे के साथ अपना वक्तव्य समाप्त किया तो मंच के संचालक ने बाकायदा मंच से उनकी फ़िल्म का गाना 'होली खेले रघुवीरा अवध में होली खेले रघुवीरा..' गाया. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने अपने जीवन से जुड़ा किस्सा सुनाया और फिर एक बार जय श्री राम के नारा लगाया.
अभिनेता ने कहा, '22 जनवरी को हम आए थे आज फिर आए हैं. मुझे ऐसा लगता है कि अब आना जाना यहां निरंतर लगा रहेगा. बहुत से लोग कहते हैं कि आपका आना-जाना नहीं होगा तो कैसे आपसे ताल्लुक बढ़ाया जाएगा. बाबूजी ने एक बार हमें छोटी सी एक बात बताई थी हमारी पैदाइश हुई थी. इलाहाबाद में उसके बाद हम दिल्ली रहे, कोलकाता रहे, मुंबई रहे, तो बात होती थी कि कहां-कहां रहे आप तो हैं उत्तर प्रदेश के. तो वह कहा करते थे कि हाथी घूमे गांव-गांव जेके हाथी ओके नाव.. यह सच है कि हम दिल्ली रहे कोलकाता रहे मुंबई रहे लेकिन जहां भी रहे कहलाया गया छोरा गंगा किनारे वाला.'