Rishikesh: फिल्म की शूटिंग के बीच ऋषिकेश पहुंचे अमिताभ बच्चन, गंगा आरती में हुए शामिल
Rishikesh:बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को ऋषिकेश में गंगा आरती की.
![Rishikesh: फिल्म की शूटिंग के बीच ऋषिकेश पहुंचे अमिताभ बच्चन, गंगा आरती में हुए शामिल Amitabh Bachchan reached Rishikesh after the shooting of the film, attended the Ganga Aarti Rishikesh: फिल्म की शूटिंग के बीच ऋषिकेश पहुंचे अमिताभ बच्चन, गंगा आरती में हुए शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/01/74e16ba45452a68ddb283ba26d4f10ec_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rishikesh:बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को ऋषिकेश में गंगा आरती की. अमिताभ ने ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में आरती की और स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने उनका परमार्थ नेकेतन में स्वागत किया. स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि अमिताभ बच्चन ने अपनी अदाकारी के दम पर कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं.
आश्रम में जोरदार स्वागत किया गया
गुरुवार की शाम को अमिताभ बच्चन गंगा आरती में शामिल होने परमार्थ निकेतन पहुंचे थे. परमार्थ निकेतन में उनका जोरदार स्वागत किया गया. अमिताभ ने सबसे पहले आश्रम घूमा. जब अमिताभ बच्चन आश्रम घूम रहे थे तब उस दौरान बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़े.
उत्तराखंड फिल्मों के लिए सबसे अच्छी डेस्टिनेशन
स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि उत्तराखंड फिल्मों के लिए सबसे अच्छी डेस्टिनेशन है. राज्य में बेस्ट स्पिरिचुअल डेस्टिनेशन, बेस्ट वाइल्ड लाइफ डेस्टिनेशन, बेस्ट एडवेंचर डेस्टिनेशन और हिमालय की पवित्र वादियां और गंगा का पावत तट यहां के प्राकृतिक सौंदर्य को समृद्ध कर रहा है. यह स्थन दिनिया के सबसे पसंदीदा स्थनों में से एक बनता जा रहा है. अब तक उत्तराखंड में कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है.
रश्मिका मंदाना और सुनील ग्रोवर कर चुके हैं शूटिंग
बता दें कि अमिताभ बच्चन ऋषिकेश में बॉलीवुड की फिल्म गुडबाय की शूटिंग के लिए रुके हुए हैं. गुडबाय की शूटिंग के लिए ही फिल्म की पूरी स्टार कास्ट यहां आई हुई है. पिछले दिनों परमार्थ निकेतन आश्रम में अमिताभ बच्चन के साथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना, अभिनेता सुनील ग्रोवर और अन्य कलाकारों ने आश्रम परिसर में फिल्म के कई दृश्य फिल्माए हैं.
यह भी पढ़ें: Haridwar News: मुसलमानों के साथ नमाज पढ़ते दिखे ऋषिकेश के वरिष्ठ संत, फोटो वायरल होने पर शुरू हुआ बहिष्कार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)