बेशक अमिताभ बच्चन और रेखा का रिश्ता सालों पहले खत्म हो चुका है लेकिन आज भी दोनों के प्यार के किस्से बॉलीवुड गलियारों में खूब सुर्खियां बटोरते हैं। रेखा, जया और अमिताभ बच्चन फिल्मी दुनियां का सबसे चर्चित लव ट्राइएंगल रहा। हांलाकि रेखा ने अपने और अमिताभ के रिश्ते को लेकर कई बार बात की लेकिन जया और अमिताभ ने हमेशा ही इस विषय पर चुप्पी बनाए रखी, पर जब बात आती है बच्चों की तो रेखा ने अमिताभ और जया के बच्चों पर प्यार जताने में कभी हिचकिचाहट महसूस नहीं की। रेखा ने कई बार बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय के बारे में बात की है और रेखा अभिषेक बच्चन को भी बहुत प्यार करती हैं। यहां तक कि ऐश्वर्या, अभिषेक भी रेखा से बहुत प्यार करते हैं और उन्हें रेखा मां कहकर बुलाते हैं।



सूत्रों की माने तो, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या को अतीत से कोई लेना-देना नहीं है, इसीलिए वो रेखा के लिए कोई बुरी भावना अपने मन में नहीं रखना चाहते। दोनों रेखा का पूरा सम्मान करते हैं। रेखा भी अपनी ममता दोनों पर पूरे गर्मजोशी से साथ लुटाती हैं जिसका ऐश्वर्या और अभिषेक भी उसी अंदाज में जवाब देत हैं।



इसी से जुड़ा एक किस्सा आपको बताते हैं, ये तब की बात है जब नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के घर पर गणेश चतुर्थी की पूजा थी वहां ऐश्वर्या, अभिषेक और आराध्या तीनों शामिल हुए, उस पूजा में रेखा भी पहुंची थी, तोनों वहां रेखा से मिले। ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या से रेखा को नमस्ते करने के लिए बोला और आराध्या ने ऐसा ही किया, जिसके बाद रेखा ने अमिताभ बच्चन की पोती पर खूब प्यार बरसाया।



इसके अलावा साल 1984 में रेखा ने अपने एक इंटरव्यू में जया बच्चन पर खूब निशाना साधा था। रेखा ने अपने इस इंटरव्यू में कहा था, "मैं क्या बोलती हूं उससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि मैं एक दूसरी औरत हूं ना?  मां-बाप को बेटी के अफेयर पर शर्मिंदगी होती है लेकिन उन मां-बाप को बेटे के अफेयर पर शर्मिंदगी नहीं होती, क्योंकि ये इमेज की बात होती है ना.. कोई अंदर की बात नहीं जानता, क्योंकि सामने वाली पार्टी बड़ी ही खूबसूरती से एक बेचारी बन जाती है, क्योंकि यही सही है, मैं तो बस फ्री हूं, क्योंकि दूसरा इंसान ऐसा नहीं कर सकता, उसे छोड़ नहीं सकता"।