बिग बी ने किया बड़ा खुलासा, बोले- लिवर का 75 फीसदी हिस्सा खराब, 25 फीसदी के सहारे हूं जिंदा
महानायक ने बताया है कि उनका 75 फीसदी लिवर खराब हो चुका है और वो सिर्फ 25 प्रतिशत लिवर के सहारे जिंदगी जी रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, एबीपी गंगा। महानायक अमिताभ बच्चन की सेहत को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। 'कौन बनेगा करोड़पति' के जरिए एक बार फिर टीवी इंडस्ट्री में वापसी करने वाले अमिताभ बच्चन ने अपनी सेहत को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
19 अगस्त को रात 9 बजे प्रसारित हुए इस शो में हर बार की तरह इस बार भी महानायक के बोलने का अंदाज बेहद खास रहा। जहां एक ओर अमिताभ बच्चन अपने इस शो को लेकर चर्चा में बने हुए हैं तो वहीं उन्होंने एक ऐसा बयान दिया जिसने उनके फैंस को परेशान कर दिया है।
अमिताभ बच्चन ने यह बयान एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में दिया। महानायक ने बताया है कि उनका 75 फीसदी लिवर खराब हो चुका है और वो सिर्फ 25 प्रतिशत लिवर के सहारे जिंदगी जी रहे हैं। एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम 'स्वस्थ इंडिया' का हिस्सा बने अमिताभ ने बताया कि 'मुझे यह कहते हुए बुरा नहीं लगता कि मैं ट्यूबरक्लोसिस (टीबी) और हेपेटाइटिस बी से पीड़ित हूं। साथ ही उन्होंने बताया कि मेरे लिवर का 75 फीसदी हिस्सा खराब है और मैं 25 फीसदी लिवर के सहारे जी रहा हूं।'
बिग बी ने आगे कहा- 'टीबी जैसी बीमारियों का इलाज होता है। मुझे 8 साल तक नहीं पता था कि मैं टीबी से पीड़ित हूं। जो मेरे साथ हुआ, वो किसी के साथ न हो। अगर आप जांच कराने के लिए तैयार नहीं है तो आपको कुछ भी पता नहीं चलेगा, न ही इसका इलाज हो पाएगा।' अमिताभ बच्चन इससे पहले भी कई बार अपने बीमारी को लेकर खुलासा कर चुके हैं।
आपको बता दें, 'कुली' फिल्म में एक सीन के दौरान बिग बी को चोट लग गई थी। 37 साल पहले सेट पर फाइट सीन के दौरान विलेन का घूंसा बिग बी के पेट में जोर से लगा और वो स्टील की एक मेज से जा टकराए। इससे उनके पेट में गहरी चोट आई थी।
चोट बेहद गहरी थी। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अमिताभ बच्चन की जिंदगी पर बन आई थी।