Varanasi News: वाराणसी को मंदिरों का शहर कहा जाता है और यहां स्थापित हजारों मंदिरों का प्राचीन इतिहास और पौराणिक महत्व भी है. वहीं आजकल काशी के एक प्राचीन चमत्कारी मां दुर्गा के प्रतिमा की चर्चा शहर के साथ-साथ पूरे देश में की जा रही है. इसके पीछे प्रमुख वजह है की सदी के महानायक व जाने-माने अभिनेता अमिताभ बच्चन ने खुद अपने सोशल मीडिया साइट से बनारस के इस प्राचीन माँ दुर्गा प्रतिमा की तस्वीर शेयर की है.
अभिनेता अमिताभ बच्चन द्वारा अपने सोशल मीडिया साइट पर मां दुर्गा की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा गया है कि- यह है बनारस में स्वयं स्थापित चमत्कारी दुर्गा जी, नवरात्र में इनका दर्शन आपको अनेक वरदान देगा." वहीं अगर इस दुर्गा प्रतिमा के इतिहास के बारे में जानें तो यह वाराणसी के ब्रह्मा घाट पर स्थापित 100 साल प्राचीन प्रतिमा है. नियमित तौर पर मां दुर्गा के इस प्रतिमा की सेवा करने वाली रक्षिता अग्रवाल ने बातचीत के दौरान बताया कि- उनके पूर्वज एल.के.दास द्वारा 100 साल पहले मां दुर्गा के इस प्राचीन प्रतिमा को यहां पर स्थापित किया गया था. मां दुर्गा उनके सपने में आई थी और उन्होंने स्वयं को यहां पर स्थापित करने के लिए कहा था और उनके आदेश पर पूर्वजों द्वारा इस प्रतिमा को आकार दिया गया.
रक्षिता ने कहा कि तब से लेकर आज तक इनका नियमित तौर पर विधि विधान से पूजन किया जाता है और श्रृंगार भी किया जाता है. हमारे परिवार के साथ-साथ यहां दर्शन करने वाले अनेक लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण होती है. खास तौर पर अमिताभ बच्चन के तस्वीर शेयर करने के बाद यहां आने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है. श्रद्धालु काफी उत्सुकता के साथ यहां पर आकर इस प्राचीन प्रतिमा के बारे में पूछ रहे हैं.
तस्वीर शेयर करने के बाद भक्तों की बढ़ी उत्सुकता
अमिताभ बच्चन द्वारा तस्वीर शेयर करने के बाद ब्रह्मा घाट स्थित मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन करने पहुंचे अमर कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हम सभी काफी उत्साहित हैं और अमिताभ बच्चन द्वारा तस्वीर शेयर करने के बाद BLW अपने आवास से मां दुर्गा का दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं. वैसे काशी मंदिरों का शहर है लेकिन बहुत से लोगों को यह नहीं पता था की मां दुर्गा की यह 100 वर्ष पुरानी प्रतिमा इस जगह पर स्थापित है.