Amitabh Thakur News: उत्तराखंड के नैनीताल में हुई कथित चोरी मामले में आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर तथा उनकी पत्नी डॉ नूतन ठाकुर ने रिटायर्ड आईएएस अधिकारी और उत्तर प्रदेश सरकार में सलाहकार अवनीश अवस्थी को अलग-अलग पत्र भेजकर उनके संबंध में किए गए अपने पोस्ट पर निःशर्त माफी मांगी है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी पोस्ट भी हटा दी है.
इस संबंध में पूर्व अधिकारी अवनीश अवस्थी ने अमिताभ ठाकुर और नूतन ठाकुर को अलग-अलग कानूनी नोटिस भेजकर उपरोक्त प्रकरण से उनका कोई संबंध नहीं होने की बात कही थी और कहा कि इस प्रकरण से उनका कोई संबंध नहीं है उनके संबंध में गलत और भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं. जिसके बाद अब अमिताभ ठाकुर और नूतन ठाकुर ने माफी मांग ली है.
दरअसल पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर नैनीताल में एक बड़े अफसर के घर चोरी का मामला सुर्खियों में छाया हुआ है. जिसमें दावा किया गया कि भीमताल में एक कोठी है जो यूपी के पूर्व आईएएस की है उस कोठी से 50 करोड़ की नगदी चोरी हुई. जिसके बाद इस मामले में अवनीश अवस्थी का नाम जोड़ दिया गया और सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा होने लगी थी. अमिताभ ठाकुर और नूतन ठाकुर ने भी खुलकर उनका नाम लिया.
जांच के लिए नैनीताल जाएंगे अमिताभ ठाकुर
वहीं दूसरी तरफ अमिताभ ठाकुर और डॉ नूतन ठाकुर इसके संबंध 30 सितंबर को भीमताल भी जाएंगे. इस प्रकरण से कई गंभीर तथ्य भी सामने आए हैं, जिनमें यह कोठी एक दिवंगत माफिया से संबंधित होने, पुलिस तथा प्रशासनिक अफसरों द्वारा अपने रसूख का अनुचित प्रयोग कर उस कोठी पर अवैध कब्जा किए जाने, उस संपत्ति का बेनामी स्थानांतरण किए जाने की बात सामने आई है.
इसके साथ ही यूपी पुलिस के लोगों द्वारा सादे वर्दी में मौके पर जाकर एक व्यक्ति को हिरासत में लिए जाने और कुछ माल बरामद होने आदि की ख़बर भी सामने आई है. स्वयं उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने भी इस घटना को नकारा नहीं है बल्कि सोशल मीडिया और अन्य स्थानों पर इसकी भारी चर्चा होने की बात कही है.
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि ये समस्त तथ्य इस प्रकरण को और भी गंभीर बनाते हैं. अतः इस प्रकरण की पूर्ण सच्चाई को जानने के लिए वे और डॉ नूतन ठाकुर कल 30 सितंबर को मौके पर जाकर तथ्यों की जानकारी प्राप्त करेंगे.
भारत में सबसे ऊंचाई पर बने तुंगनाथ मंदिर में पानी का रिसाव, सरकार ने मरम्मत के लिए मांगी अनुमति