Gorakhpur News: देवरिया के कथित वायरल ऑडियो के मामले में शनिवार को अधिकार‍ सेना के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमिताभ ठाकुर ने मंत्री विजयलक्ष्‍मी गौतम के कथित वायरल ऑडियो के मामले में देवरिया जिले के सलेमपुर थाने के इंस्‍पेक्‍टर को जनसुनवाई के माध्‍यम से शिकायत भेजते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. हालांकि इस मामले में यूपी सरकार की मंत्री विजयलक्ष्‍मी गौतम ने एआई के माध्‍यम से उनकी आवाज का सहारा लेकर ऑडियो वायरल कर उनकी छवि धूमिल करने की शिकायत दर्ज कराई है. 


आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने बताया कि उन्होंने इसकी प्रति डीजीपी सहित समस्त वरिष्ठ अफसरों को भी भेजी है. शिकायत में कहा गया है कि वायरल ऑडियो में कई जातिगत और धर्मगत टिप्पणियां हैं, जो जातीय और धर्मगत वैमनस्य को बढ़ाने वाली हैं. उन्होंने कहा कि यदि वास्तव में मंत्री ने यह बातें कही हैं, तब भी और यदि उनके दावे के अनुसार एआई के माध्यम से उनकी आवाज बनाई गई है, तब भी यह गंभीर आपराधिक कृत्य है, जिसमें तत्काल एफआईआर अनिवार्य है.


UP Politics: '2024 में हारी हुई सीटें फिर से जीतेगा NDA', मंत्री डॉ. संजय निषाद का बड़ा दावा


रखी गई ये मांग
अमिताभ ठाकुर ने प्रकरण में तत्काल एफआईआर दर्ज कर सत्यता सामने लाने की मांग की है. उन्‍होंने शिकायत में लिखा है कि देवरिया के सलेमपुर से विधायक और यूपी सरकार में मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम का एक कथित वायस रिकार्डिंग वायरल हो रहा है, जो मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम और उनके समर्थक के साथ उनके करीब रहने वाले लोगों का बताया गया है तथा पिछले कुछ दिनों का ही कहा जा रहा है.  यह रिकॉर्डिंग आपस में की जा रही बातचीत का है, जिसे किसी व्यक्ति द्वारा बनाकर सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से वायरल किया गया है.


इस बातचीत में कई स्पष्टतया आपत्तिजनक बातें कहीं जा रही हैं, जिनमें जातिगत और धर्मगत ऐसी टिप्पणियां हैं, जो जातीय और धर्मगत वैमनस्य और कटुता को बढ़ाने वाली है. इसमें ठाकुर, पंडित और मुसलमानों के बारे में  कई घोर आपत्तिजनक और कलुषित बातें कही गई हैं. भाजपा सरकार में जाति के आधार पर ठाकुर और पंडितों पर गैंगस्टर की कार्रवाई किए जाने जैसी बातें भी कहीं जा रही हैं. महिला की आवाज विजयलक्ष्‍मी गौतम की बताई जा रही है. हालांकि विजयलक्ष्मी गौतम ने उनकी यह आवाज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से क्रिएट किया गया बताया है.