(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Amrit Mahotsav: नैनी सेंट्रल जेल में रक्षाबंधन को यादगार बनाने की तैयारी, भाई की कलाई पर राखी बांधने आ सकेंगी बहनें
Amrit Mahotsav: आज़ादी के अमृत महोत्सव पर प्रयागराज की नैनी जेल में रक्षाबंधन को लेकर खास तैयारियां की है. नैनी सेंट्रल में बंद कैदियों की बहनें जेल में आकर ही भाई की कलाई पर राखी बांधेंगी.
Pryagraj News: देश इस साल आज़ादी का अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) मना रहा है. इस ख़ास मौके पर स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) से ठीक तीन दिन पहले पड़ने वाले रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के त्यौहार को लेकर संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) की नैनी सेंट्रल जेल (Naini Central Jail ) ने भी ख़ास तैयारियां की हैं. अमृत महोत्सव के मौके पर रक्षाबंधन पर इस बार नैनी सेंट्रल में बंद कैदियों की बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए जेल आएंगी. यही नहीं उन्हें राखी के त्योहार पर इस्तेमाल होने वाली तमाम सामग्री को भी लाने की जरुरत नहीं होगी.
जेल में राखी बांधने आएंगी बहनें
रक्षाबंधन पर जब नैनी जेल में बंद भाईयों की कलाईयों पर राखी बांधन के लिए बहनें आएंगी तो उन्हें अपने साथ कोई सामान नहीं लाना होगा. राखी से लेकर चंदन, रोली, मिठाई और आरती में इस्तेमाल होने वाली सामाग्रियों की व्यवस्था खुद जेल प्रशासन करेगा. जेल प्रशासन बहनों को यह सभी सामान खुद ही मुफ्त में मुहैया कराएगा. इसके साथ ही जेल आने वाली बहनों के जलपान की भी व्यवस्था की जाएगी.
रक्षाबंधन का त्योहार होगा यादगार
नैनी सेंट्रल जेल के सीनियर सुपरिटेंडेंट पीएन पांडेय के मुताबिक़ जेल प्रशासन आज़ादी के अमृत महोत्सव पर पड़ने वाले रक्षाबंधन के त्यौहार को यादगार बनाना चाहता है, इसीलिये इस बार ख़ास इंतजाम किये जाएंगे. जेल में ही राखियां तैयार कराई जा रही हैं. अब तक पांच हज़ार से ज़्यादा राखियां तैयार भी हो चुकी हैं. इसके साथ ही रक्षाबंधन के दिन मुलाकात के रजिस्ट्रेशन के लिए एक घंटे का वक़्त बढ़ा दिया गया है. उस दिन ज़्यादा भीड़ होगी, ऐसे में सिर्फ उन्ही बहनों की मुलाकात कराई जाएगी, जिनके भाई यहां बंद हैं. इसी तरह जेल की महिला विंग में कैद महिलाओं से सिर्फ उनके भाई ही मिल सकेंगे.
ये भी पढ़ें-
UP Politics: अखिलेश यादव से ओम प्रकाश राजभर के इस करीबी नेता ने की मुलाकात, सामने आई ये तस्वीर