Pithorgarh High Alert: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर अब तक पंजाब पुलिस और एनआईए को खास सफलता नहीं मिल सकी है. पुलिस की टीम लगातार के देश के तमाम राज्यों में अमृतपाल और उसके मददगारों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है. इस बीच आशंका है कि अमृतपाल, उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भाग सकता है जिसे देखते हुए भारत नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है. सुरक्षा एंजेसियां तमाम ऐसी जगहों पर नजर बनाए हुए है जहां से अमृतपाल बचकर भागने की कोशिश कर सकता है.

  


अमृतपाल सिंह और चार अन्य लोगों के उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भागने की आशंका को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया गया है. सीमा पर आने- जाने वालों की कड़ी निगरानी की जा रही है. इसके साथ ही होटल, रिजार्ट और अन्य स्थानों पर सुरक्षा एंजेसियां नजर बनाए है. सभी पुलों पर अमृतपाल सहित उसके साथियों के फोटो उपलब्ध कराई गई हैं. एसएसबी, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने झुलापुलों पर पहले की तुलना मे ज्यादा सत्तर्कता शुरु कर दी है. नेपाल सीमा पर काली नदी मे कम जल स्तर वाले स्थान पर एसएसबी ने खोजी कुत्तों के साथ गश्त बढ़ा दी है.


आने जाने वालों पर सुरक्षाबलों की कड़ी नजर


पिथौरागढ़ जनपद की नेपाल के साथ 150 किमी लंबी सीमा लगती है. अमृतपाल के नेपाल भागने की आंशका को देखते हुए झूलाघाट, डौड़ा, द्बालीसेरा, लाली, जौलजीबी, बलुवाकोट, धारचूला, सीतापुल सहित सभी पुलों पर भारत से नेपाल जा रहे लोगों की चेकिंग कर उनका ब्योरा दर्ज कर रहे हैं. 


इस बारे में पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने कहा कि पंजाब से अमृतपाल समेत 5 अभियुक्त वांछित हैं. इनके नेपाल भागने की भी आशंका जताई गई है. इसी को देखते हुए हमारे पास भी ये अलर्ट आया था कि देहरादून से बार्डर पर जितने भी झूलापुल हैं यदि वहां से इस प्रकार की कोई कोशिश होती है तो उसके लिए निगरानी की जाए. जितने भी झूलापुल है, उन पर हमारी जो लोकल पुलिस है और एसएसबी जवान हैं उन्हें तैनात किया गया है. उनके साथ अमृतपाल से जुड़े इनपुट शेयर किए गए हैं. फोटोग्राफ्स भी शेयर किए गए हैं. हमारी पुलिस, एसएसबी के साथ मिलकर हर किसी आने-जाने वाले की चेकिंग कर रही है. 


ये भी पढ़ें- Watch: उमेश पाल की पत्नी को सता रहा अतीक अहमद का डर, कहा- 'जड़ खत्म नहीं होगी...'