Udham Singh Nagar: अमृतपाल सिंह के नेपाल भागने की आशंका पर सीमावर्ती गांवों में लगे पोस्टर, बॉर्डर पर चेकिंग तेज
Amritpal Singh Operation: उधम सिंह नगर में पुलिस होटलों की भी जांच कर रही है. होटल के स्टाफ से कहा गया है कि बिना सत्यापन के किसी भी गेस्ट को रहने की जगह न दी जाए.
Amritpal Singh News: पंजाब पुलिस द्वारा 'वारिस पंजाब दे' संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को भगोड़ा घोषित करने के बाद से उसे पकड़ने के लिए टीम लगी हुई है. पंजाब पुलिस द्वारा अमृतलाल के नेपाल (Nepal) भाग जाने की आशंका के बाद से उत्तराखंड (Uttarakhand) के उधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) जनपद में पुलिस चेकिंग कर रही है. पुलिस हर वाहन और संदिग्ध की आईडी भी चेक कर रही है. नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी और पुलिस गश्ती कर रही है. सीमांत थाना क्षेत्रों में अमृतलाल और उसके साथियों के पोस्टर भी चस्पा किए गए हैं.
नेपाल सीमा से लगे अंतिम गांव मेला घाट में पिकेट लगाकर चेकिंग कर रहे झनकईया थाना प्रभारी रविंद्र बिष्ट ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. हर आने वाले वाहन की सघनता से चेकिंग की जा रही है. साथ ही जगह-जगह पर पोस्टर चस्पा किए गए हैं और जनता को भी जागरूक किया जा रहा है कि इन अपराधियों को कोई भी किसी प्रकार की सहायता या शरण ना दें. सहायता या शरण देने पर उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
उधम सिंह नगर में होटल की भी तलाशी
उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा फाइव स्टार होटलों में भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और होटल के स्टाफ को अमृतलाल की फोटो दी गई है. उससे संबंधित जानकारी पुलिस को देने के लिए अपील की गई है. जिले के एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि रामनगर में जी-20 सम्मेलन होना है जिसमें शामिल होने के लिए विदेशी मेहमान पंतनगर पहुंचेंगे. पंतनगर से सभी जी-20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए रामनगर जाएंगे. उन्होंने कहा कि इनपुट मिले हैं कि एसएफजे इसका विरोध करेगा जिसको देखते हुए होटलों में सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है और साथ ही चेकिंग अभियान भी शुरू किया गया है.
होटल स्टाफ को दी गई है यह ट्रेनिंग
एसपी ने बताया कि होटल के स्टाफ को अमृतपाल सिंह सहित उसके साथियों की फोटो दिखाकर पुलिस को सूचना देने के लिए कहा जा रहा है. होटल स्टाफ से कहा गया है कि पूरे सत्यापन के बाद ही गेस्ट को रूम दिया जाए. इसके अलावा उन्होंने बताया कि खुफिया तंत्र को भी अलर्ट किया गया है और डॉग स्कॉट को भी चेकिंग अभियान चलाने के लिए लगाया गया है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस तैयार है.
ये भी पढ़ें-