Indian Railway News:  अमृतसर से कटिहार जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस में शराब के नशे में धुत यात्री और टीटी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद आम्रपाली एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे बिहार के सिवान जिले के रहने वाले यात्री को फिरोजाबाद स्टेशन पर उतार दिया गया यात्री ने टीटी और कोच अटेंडेंट के विरुद्ध फिरोजाबाद थाना जीआरपी में मुकदमा दर्ज कराया है.


दिल्ली से बिहार जा रही है आम्रपाली एक्सप्रेस में एक यात्री के साथ टीटी और कोच अटेंडेंट द्वारा मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में टीटी और कोच अटेंडेंट यात्री को कोच के कपलिंग एरिया में गिराकर उसके ऊपर चढ़कर जमकर पीट रहे हैं. मामला आम्रपाली एक्सप्रेस के M2 कोच का है इस कोच में दिल्ली से सिवान जा रहे ताजुद्दीन नाम के यात्री के साथ यह मारपीट की गई है. इस मामले में यात्री ताजुद्दीन ने फिरोजाबाद जीआरपी थाने में टीटी राजेश कुमार , कोच अटेंडेंट विक्रम कुमार और सोनू महतो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.


फिरोजाबाद जीआरपी के इंस्पेक्टर सुशील कुमार के मुताबिक दिल्ली से बिहार जा रही आम्रपाली एक्सप्रेस में 8 /9 जनवरी की रात टीटी द्वारा यात्री को पीटे जाने का मामला सामने आया है. टीटी द्वारा शिकायत की गई थी की यात्री ने शराब के नशे में उनके साथ बदसलूकी की है.


फिरोजाबाद के जीआरपी थाना इंचार्ज सुशील कुमार बताते हैं कि यात्री द्वारा तहरीर में बताया गया है कि यात्री शेख मुजीबुल ताजुद्दीन निवासी ग्राम खोर पोस्ट केवतालियां थाना दरौली जिला सिवान , दिल्ली से बिहार जाने वाली अमरपाली एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 15708 के M2 कोच की सीट संख्या 43 पर दिल्ली से सिवान जा रहा था दिल्ली से गाड़ी चलने के बाद यात्री ने कोच अटेंडेंट विक्रम चौहान से गाड़ी में शराब उपलब्ध कराने की मांग की कोच अटेंडेंट यात्री से ₹1500 लेकर शराब की बोतल उपलब्ध करा दी. इसके बाद कोच अटेंडेंट विक्रम चौहान और सोनू महतो ने यात्री के साथ बैठकर शराब पीना शुरू कर दिया.


कपलिंग एरिया में ले जाकर  जमकर मारपीट की
तहरीर के मुताबिक यात्री जब नशे में हो गया तो उसे अटेंडेंट और टीटी ने कपलिंग एरिया में ले जाकर उसके साथ जमकर मारपीट की.  हालांकि मामले में इंस्पेक्टर सुशील कुमार का कहना है कि शराब पीने रहे यात्री से जब टिकट चेकिंग करने पहुंचे टीटी राजेश कुमार ने जब यात्री से टिकट मांगा तो यात्री द्वारा टीटी राजेश कुमार से अभद्रता से बात की.


इसके बाद टीटी राजेश कुमार ने यात्री को थप्पड़ मार दिए इसके बाद यात्री के साथ शराब पी रहे कोच अटेंडेंट विक्रम चौहान और सोनू महतो यात्री को कोच से बाहर कपलिंग एरिया में भेजा. वहां टीटी राजेश कुमार और दोनों कोच अटेंडेंट ने मिलकर यात्री ताजुद्दीन की जमकर पिटाई की. यात्री की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है. 


यूपी के 76वें जिले का होगा अपना FM चैनल, सीएम योगी ने किया लॉन्च, मिलेंगी ये जानकारियां


घटना के दौरान ही आम्रपाली एक्सप्रेस फिरोजाबाद स्टेशन पर रुकी यहां पर मामले की शिकायत जीआरपी से की गई, फिर यात्री को ट्रेन से उतारकर उससे पूछताछ की गई. नशे की हालत से बाहर आने के बाद बिहार के रहने वाले शेख ताजुद्दीन ने आरोपी टीटी और कोच अटेंडेंट के खिलाफ तहरीर जीआरपी थाना फिरोजाबाद में मुकदमा दर्ज कराया है.


इस पूरे घटनाक्रम में चौंकाने वाली बात यह है कि चलती ट्रेन में कोच अटेंडेंट द्वारा यात्री की डिमांड पर शराब भी उपलब्ध करा दी गई . यात्री ताजुद्दीन की तहरीर के मुताबिक आम्रपाली एक्सप्रेस के M2 कोच में मौजूद अटेंडेंट विक्रम चौहान द्वारा₹1500 लेकर शराब की बॉटल उपलब्ध करा दी गई. जब इस मामले में प्रयागराज के सीपीआरओ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह मामला नॉर्दर्न जोन रेलवे के स्टाफ का है जहां तक जानकारी की बात है इस मामले में डीआरएम लखनऊ द्वारा चेकिंग स्टाफ के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही कोच अटेंडेंट के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. ट्रेन में शराब उपलब्ध कराने को लेकर सीपीआरओ प्रयागराज ने बताया कि ट्रेन में शराब ले जाना प्रतिबंधित है और अगर ऐसा कोई मामला पाया जाता है तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाती है. (रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)