Amroha News: अस्पताल में शराब पीते मिले 2 डॉक्टर, निरीक्षण करने पहुंचे डीएम का चढ़ा पारा, निलंबन के दिए निर्देश
Amroha Hospital: पूरे मामले में अपर जिलाधिकारी भगवान शरण ने बताया कि 2 डॉक्टर शराब पीते हुए मिले थे, जिन्हें मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है. दोनों के निलंबन की कार्रवाई की जा रही है.
Amroha News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा (Amroha) जिला अधिकारी बीके त्रिपाठी (BK Tripathi) ने धनोरा मंडी तहसील क्षेत्र में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. जिसके बाद जिलाधिकारी बीके त्रिपाठी को 2 डॉक्टर अस्पताल परिसर में शराब का सेवन करते मिले. जिलाधिकारी बीके त्रिपाठी ने दोनों डॉक्टरों के निलंबन की कार्रवाई को लेकर निर्देश दिए और आधा दर्जन से ज्यादा गायब स्टाफ का वेतन काटा. जिलाधिकारी बीके त्रिपाठी की इस बड़ी कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
दरअसल, यह मामला अमरोहा के थाना मंडी धनोरा क्षेत्र का है, जहां डीएम बीके त्रिपाठी अचानक अस्पताल का निरीक्षण करने सबसे पहले धनोरा अस्पताल पहुंचे, जहां पर अनुपस्थित मिले आधा दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों का वेतन काटने के निर्देश दिए उसके बाद वह गांव कमालपुर के सरकारी अस्पताल में पहुंचे तो वहां डीएम बीके त्रिपाठी के होश उड़ गए क्योंकि वहां पर अस्पताल प्रभारी डॉ विजय कुमार जमकर शराब पी रहे थे, जिस पर डीएम का पारा हाई हो गया.
दोनों डॉक्टरों को किया गया निलंबित
डीएम बीके त्रिपाठी ने शराब को कब्जे में लेने के निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने धनोरा अस्पताल प्रभारी और कमालपुर अस्पताल प्रभारी को तत्काल रूप से निलंबित कर दिया. डीएम बीके त्रिपाठी ने बताया कि किसी भी कर्मचारी की लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यदि किसी की लापरवाही सामने आती है, तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इस पूरे मामले में अपर जिलाधिकारी भगवान शरण ने बताया कि 2 डॉक्टर शराब पीते हुए मिले थे, जिन्हें मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है. दोनों के निलंबन की कार्रवाई की जा रही है. वहीं जिलाधिकारी बीके त्रिपाठी जब धनोरा अस्पताल पहुंचे तो वहां पर आधा दर्जन से ज्यादा कर्मचारी अनुपस्थित मिले, जिनको लेकर डीएम ने वेतन काटने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें:-