Amroha Firing on School Bus:  उत्तर प्रदेश के अमरोहा में तीन बाइकसवार बदमाशों ने स्कूल की मिनी बस पर फायरिंग का मामला सामने आया है. आरोपियों ने बस के आगे बाइक लगाकर तमंचे से फ़ायरिंग शुरू कर दी, घटना के बाद बस में स्कूली बच्चे भी सवार थे जिसके बाद चीख पुकार मच गई. बच्चे बुरी तरह डर गए थे. लेकिन, बस ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए बस तेजी से भगा दी और सीधा थाने लेकर पहुंच गया. ये बीजेपी नेता के स्कूल की बस बताई जा रही है. घटना के बाद हड़कंप मच गया है. 


इस मामले को लेकर एसपी अमरोहा कुँवर अनुपम सिंह ने बताया सुबह गजरौला थाना क्षेत्र के बस ड्राइवर ने सूचना दी कि स्कूल जाते समय दो-तीन व्यक्तियों ने बस को रुकवाकर ड्राइवर को निशाना बनाते हुए उसकी खिड़की के नीचे फायरिंग की. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचा और ड्राइवर ने बताया कि 4 दिन पहले एक स्कूटी की बस से टक्कर लेने पर विवाद हुआ था. इसी व्यक्ति ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने ड्राइवर की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी अनुज को हिरासत में ले लिया है.


यह घटना के अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र की है. बताया जा शुक्रवार सुबह स्कूल बस ड्राइवर मॉन्टी बच्चों को स्कूल की ओर ला रहा था, तभी रास्ते में तीन बाइक सवार बदमाशों ने बस के आगे बाइक लगा और गाड़ी रोककर तमंचे से हमला किया, जिसके बाद मॉन्टी बस को लेकर तेजी से भागा, इस बस में 28 स्कूली बच्चे सवार थे. गनीमत ये रही कि किसी बच्चे को चोट नहीं आई है. 


मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की खबर मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई, जिसके बाद आसपास के लोगों से पूछताछ की गई है. पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि बस ड्राइवर मॉन्टी का 21 अक्टूबर को स्थानीय युवकों से एक एक्सीडेंट को लेकर विवाद हो गया था इसलिए हमलावरों ने बदला लेने की नीयत से बस ड्राइवर पर हमला किया. लेकिन वो बस को लेकर थाने पहुंच गया. 


बस ड्राइवर मॉन्टी ने कहा कि सुबह 7.40 बजे वो बच्चों को बस में लेकर स्कूल की ओर आ रहा था. तभी बाइक सवार बदमाशों ने उसका पीछा किया. आरोपियों ने एक किमी की दूरी से ही उसका पीछा शुरू कर दिया था, जिसके बाद मौका देखते ही अपनी बाइक बस के आगे लगा दी और फायरिंग शुरू कर दी. 


घटना के समय बस में सवार छात्र छात्राएं इस घटना से बुरी तरह सहम गए हैं. सभी बच्चों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीमों का गठन कर दिया गया है. हमलवारों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.  


UP ByPolls 2024: खैर सीट नहीं मिलने पर आरएलडी नेता का छलका दर्द, बीजेपी को लेकर कही ये बड़ी बात