Amroha News: अमरोहा में डिलीवरी के दौरान चार बच्चों की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
अमरोहा में डिलीवरी के दौरान 4 बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. महिला डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा है. परिजन 4 महिलाओं को प्रसव पीड़ा होने के बाद सीएचसी हसनपुर में डिलीवरी के लिए लाए थे.
Amroha News: अमरोहा में डिलीवरी के दौरान 4 बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. घटना सीएचसी हसनपुर की है. मरीज के परिजनों ने महिला डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजन 4 महिलाओं को प्रसव पीड़ा होने के सीएचसी हसनपुर में डिलीवरी के लिए लाए थे. डिलीवरी होने के बाद चारों महिलाओं के बच्चों की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि महिला डॉक्टर ने डिलीवरी के दौरान ब्लड कम होने की बात कही.
सीएचसी में चार बच्चों की मौत से परिजनों में मातम
परिजन बार-बार डिस्चार्ज करने के लिए कहते रहे लेकिन एक नहीं सुनी गई. बीती रात 4 महिलाओं की डिलीवरी होने के बाद किसी बच्चे की किलकारी नहीं सुनाई दी. मामले की सूचना स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों को लगी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सीएचसी हसनपुर पहुंचे. पीड़ित परिजनों से वार्ता कर कार्यवाही का भरोसा दिलाया. अस्पताल में हुई मौत से स्थानीय लोगों का डॉक्टर से विश्वास उठ गया है. सरकारी अस्पतालों से ज्यादा लोग मरीज को निजी अस्पताल ले जाना सुरक्षित समझते हैं.
Hardoi News: महिला बीडीसी को सांप ने काटा, परिजन सांप को भी ले गए अस्पताल, मचा हड़कंप
2 मां के पेट में बच्चे मृत, 2 महिलाओं में खून की कमी
स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक महकमे को सुधारने के लिए चुपचाप निरीक्षण कर रहे हैं और नसीहत दे रहे हैं लेकिन स्वास्थ्य महकमे को जरा भी कोई खौफ नहीं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजीव सिंघल ने बताया की घटना की टीम बनाकर जांच की जा रही है. लापरवाही पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी. प्राथमिक जांच में दो मां के पेट में बच्चे को मृत बताया और दो महिलाओं में खून की कमी को कारण बताया. बहरहाल मामले की अभी जांच चल रही है.
Auraiya News: औरैया में बाइक पर बैठे 7 लोग, ट्रैफिक नियम की उड़ी धज्जियां, देखें वायरल तस्वीर