Bulldozer Runs in Amroha:  यूपी में हर दिन कहीं न कहीं बुलडोजर गरज ही रहा है. शुक्रवार को ये बुलडोजर यूपी के अमरोहा शहर के बीचों-बीच चला, जहां पर बने एक तालाब पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर लिया था. लेकिन अब इस पर अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर दौड़ गया. अमरोहा प्रशासन आज सुबह ही जेसीबी मशीन के साथ यहां पहुंचा और अवैध अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया. हालांकि इस दौरान प्रशासन के लोगों की भूमाफियों के साथ तीखी नोंक-झोक भी देखने को मिली. 


अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर


दरअसल साल 2012 में सपा सरकार के दौरान अमरोहा सदर तहसील के बिजनौर मार्ग पर पनवाड़ी तालाब पर भू माफियाओं ने कब्जा कर लिया था. इन्होंने रातों-रात इसे मिट्टी डालकर पटवा दिया. 2012 से 2017 के बीच इस जमीन पर अवैध प्लाटिंग काटकर आलीशान मकान बना दिए गए. लेकिन आज अमरोहा प्रशासन ने भारी पुलिस की मौजूदगी में, सदर एसडीएम और तहसीलदार ने जेसीबी की मदद से तालाब को खाली कराने की कार्रवाई शुरू कर दी. 


अवैध कब्जे से मुक्त कराई जमीन


प्रशासनिक अधिकारी जब यहां जेसीबी लेकर पहुंचे को इस दौरान उनकी भूमाफियाओं के साथ तीखी नोक-झोक भी हो गई. सदर एसडीएम ने बताया कि जिन लोगों ने तालाब पर अवैध कब्जा कर रखा है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और पनवाड़ी तालाब को पहले की तरह तलाब ही बनाया जाएगा. अमरोहा प्रशासन की इस कार्रवाई से भू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. एसडीएम का कहना है कि जिन लोगों ने अवैध कब्जा किया है उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.  


ये भी पढ़ें-


UP Politics: शिवपाल यादव के बीजेपी में शामिल होने की खबरों पर आई अखिलेश की प्रतिक्रिया, जानिए- क्या कहा?


Kushinagar News: कुशीनगर के जिला अस्पताल में दिखी डॉक्टरों और स्टाफ की लेट लतीफी, दर-दर भटकने को मजबूर मरीज