UP News: उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा (Amroha) में वाहन चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में इनामी बदमाश धीरज उर्फ इमरान खान को गिरफ्तार किया गया है. उसके चंगुल से सात साल की बच्ची को बरामद किया गया है जिसे 2 दिसंबर को अगवा कर लिया गया था. मुठभेड़ (Encounter) में धीरज घायल हो गया था जिसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया.
इनामी बदमाश रामपुर जनपद का वांछित है. उसने 2 दिसंबर को बांसका कलां गांव से बच्ची का अपहरण कर लिया था और 40 हजार रुपये की मांग कर रहा था. रहरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान धीरज को गिरफ्तार किया. पुलिस को बाइक सवार के साथ बच्ची बैठी नजर आई. पुलिस को देखते ही उसने बच्ची को मौके पर छोड़ दिया और पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जवाबी कार्रवाई की जिसमें धीरज को पैर में गोली लगी. उसपर 50 हजार का इनाम घोषित था. पुलिस ने बच्ची को माता-पिता के हवाल कर दिया है.
गिरफ्तार होने पर बदमाश ने बताई पूरी बात