UP News: अमरोहा (Amroha) में पति-पत्नी के विवाद में दो पक्षों की पंचायत बुलाई गई. इस दौरान बहस होने लगी और बीच-बचाव कर रहे एक मजदूर को गोली मार दी गई. घटना में मजदूर गंभीर (Laborer Injured) रूप से घायल हो गया. थोड़ी देर में गांव में तनाव की स्थिति बन गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बिगड़ते हालात संभाले और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे गंभीर हालत में मुरादाबाद (Moradabad) रेफर कर दिया. पुलिस ने मामले में तीन लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने के आरोप में केस दर्ज किया है और साथ ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है.


अमरोहा जनपद के नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के बीलना गांव में शादाब की शादी ढाई साल पहले नई बस्ती की नाजमीन के साथ हुई थी. शादाब पकौड़ी का ठेला लगाता है. किसी बात को लेकर शादाब और नाजमीन के बीच विवाद हो गया था. नाजमीन ने अपने मायके वालों को बुला लिया था. दूसरी तरफ से शादाब के परिजन भी इकट्ठा हो गए. दोनों पक्षों के बीच पंचायत चल रही थी. तभी कहासुनी होने लगी. विवाद बढ़ता देख मोहल्ले के लोग बीच बचाव करने लगे. पड़ोस में रहने वाला जमाल बीच बचाव करने आ गया.  तभी नाजमीन के चाचा इरशाद ने गोली चला दी. इस दौरान गोली जमाल के पेट में लगी और वह लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर गया. घटना से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. 


बुलाई गई पांच थानों से पुलिस फोर्स


सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने भी मौका मुआयना किया. माहौल गर्म आता देख सुरक्षा के लिहाज से पांच थानों की फ़ोर्स को भी बुला लिया गया. पुलिस ने घायल जमाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टरों ने उसे गंभीर हालत में मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया. पुलिस ने शादाब के ससुर इरशाद, साले सादान और जावेद के खिलाफ जानलेवा हमला करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली है. इसके साथ ही आरोपी इरशाद को गिरफ्तार कर लिया गया है.

 

ये भी पढ़ें -