Amroha News: अमरोहा में चोरी के शक में मंदबुद्धि युवक को पेड़ से बांधकर पीटा, 3 आरोपी गिरफ्तार
Amroha News: यूपी के अमरोहा में चोरी के शक में एक मंदबुद्धि युवक को रस्सी से बांधकर पिटाई का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया जिसके बाद पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Amroha News: उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा (Amroha) में एक मंदबुद्धि युवक को रस्सी से बांधकर तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है. ये घटना यहां के हसनपुर नगर में चल रही सांस्कृतिक प्रदर्शनी और मेला स्थल के नजदीक की है जहां चोरी के शक में कुछ लोगों ने एक मंदबुद्धि युवक को पकड़ लिया और फिर उसे रस्सी से बांधकर पिटाई की. इस घटना का वीडियो एक शख्स ने एसपी अमरोहा (Amroha SP) को टैग करके ट्वीट किया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
चोरी के शक में मंदबुद्धि शख्स की पिटाई
अमरोहा नगर में इन दिनों एक सांस्कृतिक प्रदर्शनी चल रही है. इसी प्रदर्शनी में कुछ लोगों ने एक मंदबुद्धि युवक को चोरी के शक में पकड़ लिया. जिसके बाद आरोपियों ने उसकी पिटाई और कान पकड़कर उठक-बैठक कराई. इसके बाद भी जब उनका मन नहीं भरा तो उसके हाथ रस्सी से बांधकर उसे एक पेड़ से बांध दिया. इस घटना का वीडियो पास खड़े लोगों में से किसी ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद अब्दुल्ला कालोनी निवासी अधिवक्ता ने ट्विटर पर इसकी शिकायत करते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल को ट्वीट कर दिया.
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस को जांच कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. वीडियो की जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनके नाम हैं कावेंद्र, जाबुल हसन और सुरेश. तीनों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए चालान किया गया और उन्हें गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें-