UP News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा (Amroha) में रिटायर्ड दरोगा की बहू ने गोली मारकर की खुदकुशी (Suicide) कर ली. जिस तमंचे से उसने खुद को गोली मारी वह अवैध था. महिला का खून से लथपथ शव घर में मिला है. हालांकि मायके वालों ने हत्त्या का आरोप लगया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.


पूरा मामला अमरोहा के थाना नौगांवा क्षेत्र के नयागांव का है जहां पर विवाहिता ने अवैध तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. रिटायर्ड दरोगा की बहू ने आत्महत्या क्यों की इसका पता नहीं चल पाया है, लेकिन मृतक के परिवार वालों ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि बेटी को टॉर्चर किया जा रहा था.  फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मायके वालों ने थाने पहुंचकर ससुराल वालों पर केस दर्ज करने की मांग की. 


पहली नजर में लग रहा खुदकुशी का मामला - एसपी


अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार ने बताया, 'मंगलवार रात को सूचना मिली कि नयागांव में एक महिला ने खुदकुशी कर ली है. इस संबंध में तत्काल ही मैंने पुलिस बल और सीओ के साथ मौके का मुआयना किया. पूछताछ पर पता चला कि महिला देवीपुरा देहात की रहने वाली थी. उसकी शादी नयागांव में हुई थी. शादी के तीन साल ही हुए थे. कमरे में एक हथियार भी बरामद हुआ है. बेहद करीब से गोली मारी गई है. पहली नजर में यह खुदकुशी का मामला लग रहा है. मजिस्ट्रेट द्वारा पंचनामा और पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई कराई जा रही है. तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.'


ये भी पढ़ें: Uttarakhand: प्रीतम सिंह के 'सचिवालय कूच' के बाद बदले करन माहरा के सुर, कहा - प्रदर्शन से मिली ऊर्जा