UP News: अमरोहा जनपद (Amroha District) में सरकारी जमीन पर बनाए गए अवैध मदरसे (illegal Madrasa) पर प्रशासन ने बुलडोजर (Bulldozer) चलाकर उसे ध्वस्त करवा दिया. यह मदरसा हसनपुर तहसील के जेबड़ा गांव में था जिसे ध्वस्त किए जाने के दौरान आला अधिकारी मौजूद थे. अमरोहा जनपद में सरकारी जमीन पर मदरसा बनाने की सूचना डीएम बीके त्रिपाठी को मिली थी. इस सूचना के बाद डीएम और एसपी ने इस मामले में कार्रवाई के आदेश दिए थे.


पुलिस फोर्स को किया गया था तैनात


इस दौरान इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. मौके पर पहुंचे हसनपुर एसडीएम ने बताया कि जेबड़ा में विवादित जमीन के ऊपर कब्जा करते हुए निर्माण कराया गया था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना दी थी कि कुछ लोगों ने यहां पर मस्जिद और मदरसे का निर्माण का प्रयास किया जिसके लिए कोई अनुमति नहीं ली गई. अचानक से उन्होंने वहां नमाज पढ़ने का काम शुरू कर दिया और मदरसा चलाया जाने लगा.


Mussoorie News: मसूरी में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई से ट्रेडर असोसिएशन नाराज, नगर पालिका पर लगाए बड़े आरोप


कैसे पशुपालन का नाम लेकर मदरसा चलाने लगे


पुलिस अधिकारी ने बताया कि हालांकि उन लोगों ने गांव के लोगों को लिखित रूप में बताया था कि वे पशुपालन का काम करेंगे और भूसा रखेंगे. लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो गांव के दूसरे लोगों ने विरोध किया और विवादित ढांचे को हटाया गया. दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में जिलाधिकारी बीके त्रिपाठी ने बताया कि कुछ लोगों ने अवैध तरीके से यहां पर मदरसे का निर्माण किया था और यहां पर नमाज पढ़नी शुरू कर दी थी जिसकी सूचना मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए इस बिल्डिंग को ढहा दिया गया है और इसके जिम्मेदार लोगों को चिह्नित करके कार्रवाई की जाएगी.


Lulu Mall Namaz Row: लुलु मॉल के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने पहुंचे प्रदर्शनकारी, कई को हिरासत में लिया गया