Amroha Firing: एआईएमआईएम (AIMIM) की बैठक में फायरिंग से हड़कंप मच गया. फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव हटव्वा में निकाय चुनाव पर चर्चा करने गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष मनमोहन झा शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे गए थे. बैठक एआईएमआईएम प्रदेश महासचिव शमीम तुर्क के घर होनेवाली थी. मनमोहन झा के साथ साहिबाबाद विधानसभा अध्यक्ष निसार अली भी थे. एआईएमआईएम प्रदेश महासचिव शमीम तुर्क घर पर नहीं थे.
एआईएमआईएम की बैठक में फायरिंग से हड़कंप
आरोप है कि पूर्व जिलाध्यक्ष परवेज पाशा दो साथियों के साथ पहुंच गए और उन्होंने अपनी रिवाल्वर निकालकर गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष मनमोहन झा गामा पर फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग से कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में खलबली मच गई. एक गोली साहिबाबाद विधानसभा अध्यक्ष निसार अली के हाथ को छूते हुए निकल गई.
रिवाल्वर से तीन फायर किए गए
परवेज पाशा के रिवाल्वर से तीन फायर किए गए. वायरल वीडियो में कार्यकर्ताओं को बीच-बचाव करते देखा जा सकता है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना किया. सीओ ने बताया कि मनमोहन झा गामा ने गाजियाबाद के पूर्व महानगर अध्यक्ष परवेज पाशा के खिलाफ तहरीर दी है. फायरिंग के बाद परवेज पाशा मौके से भाग गया था. तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.