Amroha Assembly Election Result: उत्तर प्रदेश की अमरोहा की चार विधानसभाओं में से दो पर भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा विधायक ने ही जीत दर्ज की है जिसमें हसनपुर विधानसभा से बीजेपी के विधायक को दोबारा चुनावी मैदान में उतारा था. महेंद्र सिंह खड़क बंशी ने सपा के मुख्य गुर्जर को हराकर 22441 मतों से जीत दर्ज की है. तो वहीं धनोरा के मौजूदा विधायक राजीव तरारा ने भी 11425  मतों से जीत दर्ज की है.


भारतीय जनता पार्टी ने 4 सीटों में से 2 पर कब्जा बरकरार रखा है. हालांकि समाजवादी पार्टी ने 2017 के चुनाव के बाद एक सीट पर बढ़त बनाई है जो कि नौगांवा विधानसभा से सपा प्रत्याशी समर पाल सिंह ने पूर्व सांसद बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र नागपाल को 20390 मतों से हराकर जीत दर्ज की है. तो वहीं अमरोहा सदर सीट से समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री ने 71,036 मतों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.


नवनिर्वाचित विधायक राजीव तरारा कही ये बात


मीडिया से बात करते हुए धनोरा विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक राजीव तरारा ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी और संगठन का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझे दोबारा भरोसा जता कर जनता के बीच भेजा था और मैं धनोरा विधानसभा की जनता का भी शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कामकाज से खुश होकर मुझे भारी मतों से विजय बनाने में साथ दिया. महेंद्र सिंह खड़ा बंसी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने दोबारा चुनावी मैदान में मुझे उतारा था और मैं शुरू से ही कह रहा हूं कि उत्तर प्रदेश की जनता गुंडाराज माफिया राज खत्म करना चाहती है और प्रदेश में फिर दोबारा से योगी सरकार बना दी है.


ये भी पढ़ें-


Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में कब बनेगी नई सरकार? सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिया यह जवाब


UP Election Results 2022: 'जनता जीत रही है, गुंडागर्दी हार रही है', सिराथू से हार के बाद वायरल हो रहा केशव प्रसाद मौर्य का ट्वीट