UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा (Amroha) पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी (Nasimuddin Siddiqui) ने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन ने कहा कि आज बीजेपी प्रवर्तन निदेशालय (ED) और इनकम टैक्स (Income Tax) जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि जो गरीबों के मुद्दे पर बात करता है उसके पीछे एजेंसी लगा दी जाती है. 


नसीमुद्दीन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि य़ह वही बीजेपी है जिसके 1984 से लेकर 1989 तक भारत में केवल दो एमपी थे. हमारी इतनी भी बुरी हालत नहीं है कि पूरे देश में दो एमपी हों. उन्होंने आगे कहा, 'यूपी में गन्ने की कीमत बसपा सरकार में रहते हुए मैंने बढ़ाई थी और हमने कभी प्रदेश में चीनी मील को नहीं बेचा और यह सिर्फ गन्ने के दर में 15 रुपये की बढ़ोतरी पर हंगामा कर रहे हैं. इसलिए जनता सब जानती है और अब वक्त आ गया है कांग्रेस पार्टी देशभर में मजबूती के साथ चुनाव लड़े. जो भी गरीबों की मुद्दे की बात करेगा उसके पीछे एजेंसी लगा दी जाती है.'


Banda News: बांदा जेल में सीनियर सुपरिटेंडेंट पोस्ट पर नहीं आना चाहते अधिकारी, क्या माफिया मुख्तार अंसारी की निगरानी से डरते हैं?


उन्होंने सुभासपा पर भी हमला बोला और ओपी राजभर के बेटे अरुण राजभर के बयान पर उनकी खिंचाई की. नसीमुद्दीन ने कहा, 'कांग्रेस की चार राज्यों में सरकार है और आपके सिर्फ चार एमएलए हैं और वह भी गठबंधन के द्वारा बने हैं. दिल बहलाने के लिए ख्याल अच्छा है.' दरअसल अरुण राजभर ने कहा था कि यूपी में सुभासपा कांग्रेस से बड़ी पार्टी है. वहीं नसीमुद्दीन ने राजभर को भी आड़े हाथों लिया और कहा, 'उन्होंने मेरे नीचे बसपा में काम किया है. उनके बारे में कौन नहीं जानता.'


ये भी पढ़ें: UP News: केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का विपक्ष पर हमला, कहा- तिरंगा हमारा-तुम्हारा नहीं देश का गौरव है