Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जनप्रतिनिधियों और संगठन के लोगों के साथ की बैठक की. साथ ही उन्होंने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण भी किया, जहां उन्होंने भर्ती हुए मरीजों का हालचाल जाना, मारपीट के मामले में एक फौजी ने प्रदेश अध्यक्ष से गुहार लगाई जिसके जवाब में प्रदेश अध्यक्ष ने मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक को बुलाकर कार्यवाही का भरोसा दिलाया. अखलेश यादव पर निशाना साधते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी के युवा मंत्री होते तो दुबई और लद्दाख में घूम रहे होते, लेकिन योगी जी के मंत्री भरी गर्मी में भी आपके सामने समस्याओं को सुन रहे हैं और समाधान कर रहे हैं.


समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना


बता दें कि,अमरोहा पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के जल शक्ति मंत्री व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह अपने सहयोगी मंत्री संदीप गौड़ और संदीप सिंह के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और उसके बाद जिला अस्पताल पहुंचकर औचक निरीक्षण किया जहां उन्हें कुछ हल्की सी खामियां मिली. प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें सी एम एस से सुधारने के लिए कहा, अखिलेश यादव पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने राज्य को लूटने का काम किया है और भ्रष्टाचार के अखंड में डूबी हुई सरकार समाजवादी की रही है.


CM योगी आदित्यनाथ बोले- ओवर स्पीडिंग की वजह से होती हैं 38% दुर्घटनाएं, अधिकारियों को दिए ये निर्देश


आगे कहा


लोगों को उनकी सरकार में न्याय नहीं मिला है यदि उनकी सरकार होती तो 1 महीने में प्रदेश को लूटने का काम कर लिए होते आज प्रदेश और देश में हिंदू-मुस्लिम एक साथ रह रहे हैं. विकास की ओर प्रदेश बढ़ रहा है भाजपा के कार्यकर्ता और हम सब लोग गांव-गांव जाकर लोगों की समस्या सुन रहे हैं और उनका समाधान कर रहे हैं यदि समाजवादी के नेता होते तो सिंगापुर दुबई लद्दाख जैसी जगह घूम रहे होते.


Noida Land Scam: उत्तराखंड की जेल में बंद यशपाल तोमर नोएडा में भूमाफिया घोषित, इन लोगों के खिलाफ भी दर्ज होगा मुकदमा