UP News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा (Amroha) में बिजली घर पर चल रहे धरने में शामिल होने पहुंचे किसान संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि जिस तरह से इन्होंने बिहार और उत्तर प्रदेश में चुनाव जीता है वैसे यह बेइमानी से 2024 का चुनाव जीतेगी. उन्होंने एबीपी गंगा से खास बातचीत में दावा किया कि बीजेपी 2024 लोकसभा चुनाव से पहले गांधी परिवार के किसी एक व्यक्ति को बीजेपी जेल भेजेगी और फिर जबरन सरकार बनाएगी. बता दें कि नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने कांग्रस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों से पूछताछ की है.


गोरखपुर गौशाला जैसा खर्च दूसरे गौशाला को भेजें CM - टिकैत


राकेश टिकैत ने यहां तक कहा कि बीजेपी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देश का गृह मंत्री बनाएगी और जगह-जगह बुलडोजर चलाए जाएंगे. अमरोहा 61 गायों की मौत के मामले में राकेश टिकैत ने कहा कि उनकी मौत की जिम्मेदार सरकार है गांव का प्रधान नहीं क्योंकि आज की तारीख में कोई 30 रुपये में गाय नहीं पाल सकता. उन्होंने कहा कि गोरखपुर में प्रदेश के सीएम की गौशाला का जो खर्चा आता है वही खर्चा वह दूसरे गौशालाओं में भेजें. 


उल्लेखनीय है कि अमरोहा के साथलपुर गांव में चारा खाने से 61 गायों की मौत हो गई है. यह मौते एक गौशाला में हुई है. वहीं, लगभग 130 गायों की हालत नाजुक है.  यह जानकारी सामने आई है कि चारागाह की जमीन होने के बावजूद भी चारा बाहर से खरीदा गया था. चारा खाने के बाद गायों की हालत बिगड़ने शुरू हो गई थी.   


Mumbai Flight Emergency Landing: पक्षी से टकराने के बाद वाराणसी में हुई मुंबई जा रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित


हमारे ट्रैक्टर के लिए भी भेजें तिरंगा - टिकैत


उधर, तिरंगा अभियान पर राकेश टिकैत ने कहा, ' हमारे खेत और ट्रैक्टरों के लिए भी तिरंगा हमारे घर पहुंचा दिया जाए. हमारे संगठन के लोगों को अधिकारी डरा रहे हैं. धमका रहे हैं. उन्हें दूसरे बीजेपी से मिले संगठनों में जबरन शामिल करने को कह रहे हैं. यदि ऐसा कोई मामला हमारे सामने आया तो उन अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा. '  


ये भी पढ़ें -


Moradabad News: मुरादाबाद में अनोखा मामला, टीचर ने बेच दिया स्कूल का कमरा, अब कार्रवाई की लटक रही तलवार