Amroha Blackmailing Case: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा (Amroha) जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां थाना गजरौला इलाके के एक कस्बे में 2 महिलाओं की ब्लैकमेलिंग (Blackmailing) से परेशान युवक ने मिट्टी का तेल डालकर तेल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया. आत्मघाती कदम उठाने से पहले युवक ने महिलाओं के खिलाफ वीडियो बनाकर कार्रवाई की मांग की है. युवक ने इस पूरी कवायद का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर भी वायरल किया है. आग में झुलसे युवक की उपचार के दौरान मेरठ (Meerut) में मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया.  


पुलिस ने महिलाओं को किया गिरफ्तार 
आत्मघाती कदम उठाने से पहले युवक ने आरोपी महिलाओं पर आरोप लगाया कि 'वो अब तक लगभग 2 लाख रुपये महिलाओ को दे चुका है और अभी भी महिलाएं ब्लैकमेलिंग कर मोटा पैसा मांग रही हैं. मैंने अब तक कर्ज  लेकर  महिलाओं को पैसा दिया, अब ज्यादा परेशान हो चुका हूं इसलिए आत्महत्या कर रहा हूं. मेरे मरने के बाद पैसा मेरे परिवार को लौटाया जाए.' फिलहाल, पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.



ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: Ramdas Athawale बोले- ये जरूर है पक्का, 2022 के चुनाव में  RPI देगी BSP को धक्का


UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में कैसा रहा है महिलाओं का प्रदर्शन


ओम प्रकाश राजभर बोले- जितना BJP दो महीने में खर्च करती है, हमारे बिरादर एक महीने में दारू पी जाते हैं