UP News: भारत माता के जयकारे का BSP सांसद कुंवर दानिश अली ने किया विरोध, बीजेपी MLC से हुई तीखी नोकझोंक
Kunwar Danish Ali News: भारत माता की जय के नारे के विरोध पर दानिश अली ने कहा कि देश की आजादी में इनका कोई लेना-देना नहीं रहा, यह हर सरकारी कार्यक्रम को बीजेपी-आरएसएस का कार्यक्रम बनाना चाहते हैं.
Amroha News: उत्तर प्रदेश (UP) के अमरोहा रेलवे स्टेशन (Amroha Railway Station) पर रविवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत एक कार्यक्रम रखा गया था. इसमें जिले के सभी पदाधिकारी, सांसद और विधायक पहुंचे थे. इस दौरान बीजेपी (BJP) एमएलसी हरि सिंह ढिल्लो (Hari Singh Dhillon) ने अपने संबोधन की शुरुआत 'भारत माता की जय' के नारे से की. इसका बीएसपी सांसद कुंवर दानिश अली (Kunwar Danish Ali) ने जमकर विरोध किया. ऐसे में दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. रेलवे के अधिकारियों और अमरोहा पुलिस ने बमुश्किल दोनों को समझाया. विवाद इतना बढ़ गया था कि बसपा और बीजेपी विधायक के बीच हाथापाई की नौबत आ गई थी लेकिन प्रशासन की सतर्कता की वजह से दोनों को अलग-अलग पुलिस सुरक्षा के बीच प्रोग्राम की शुरुआत की गई.
भारत माता की जय के नारे के विरोध पर बसपा सांसद ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश की आजादी में जिनका कोई लेना-देना नहीं रहा, यह हर सरकारी कार्यक्रम को बीजेपी-आरएसएस का कार्यक्रम बनाना चाहते हैं, हर कार्यक्रम को अपनी पार्टी के कार्यक्रम में तब्दील कर रहे हैं, वह लोग हमें देशभक्ति सिखाएंगे, जिनका आजादी से कोई लेना-देना ही नहीं रहा, आज माफी वीर देशभक्त हो रहे हैं. युसूफ मेहर अली ने भारत छोड़ो का नारा दिया था. आरएसएस ने उस समय अंग्रेजों का साथ दिया था.
'अमरोहा-गजरौला स्टेशन के लिए मैंने आवाज उठाई थी'
दानिश अली ने कहा कि इनका देश की आजादी के आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं रहा, यह इस तरह से कर रहे हैं जैसे 2014 से पहले देश आजाद ही नहीं नहीं हुआ था, न ही कोई विकास हुआ था, वह इस कार्यक्रम को बीजेपी का कार्यक्रम बनाना चाहते हैं. इसी को लेकर हमने विरोध किया है ,वहां सरकारी प्रोग्राम का प्रोटोकॉल नहीं दिखाई दिया. पिछले चार सालों के अथक प्रयासों से मेरी लोकसभा क्षेत्र के दो स्टेशन अमरोहा और गजरौला को रिवैंप योजना में शामिल किया गया है, जिनका शिलान्यास रविवार को किया गया.
बीएसपी सांसद ने आगे कहा, "मैं कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहले गजरौला गया और बाद में अमरोहा आया, क्योंकि दोनों स्टेशनों को रिवैंप कराने के लिए मैंने लोकसभा में आवाज उठाई थी और रेल मंत्री से भी मिलकर बार-बार अनुरोध किया था, मुझे खुशी है कि जनता के लिए अमरोहा रेलवे स्टेशन और गजरौला रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण होगा, उससे सुविधाएं बढेंगी."
भारत माता जितनी इनकी, उससे ज्यादा हमारी- दानिश अली
वहीं कार्यक्रम में भारत माता की जय के नारे के बाद हुए विवाद को लेकर दानिश अली ने कहा कि एक लोकल सांसद होने के नाते मैं उस कार्यक्रम में था, ये नहीं चाहते कि जो विकास कार्य एक सांसद और जनप्रतिनिधि के रूप में कराए, उसका श्रेय हमें मिले. ये हर सरकारी कार्यक्रम को अपनी पार्टी के कार्यक्रम में तब्दील कर रहे हैं. आज माफी वीर देशभक्त हो रहे हैं. भारत छोड़ो आंदोलन नारा जब दिया गया तो आरएसएस ने उस वक्त अंग्रेजों का साथ दिया था. भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध किया था.
दानिश अली ने आगे कहा, "वो इस कार्यक्रम को बीजेपी का कार्यक्रम बनाना चाहते थे, जिसका हमने विरोध किया. ये सरकारी कार्यक्रम है. सरकारी कार्यक्रम में प्रोटोकॉल मेंटेन होना चाहिए और वो मेंटेन नहीं हो रहा था. बीजेपी के नारे लग रहे थे, जिसका हमने विरोध किया, भारत माता अकेले इनकी है, इनके बाप-दादाओं की है, भारत माता जितनी इनकी है, उससे ज्यादा हमारी है. हम पांच वक्त भारत माता को सजदा करते हैं. हम लोग पांच बार नमाज पढ़ते हैं तो जमीन पर माथा टिकता है, इनके कहने से क्या होता है."
बीजेपी एमएलसी हरि सिंह ढिल्लो ने क्या कहा?
वहीं बीजेपी एमएलसी हरि सिंह ढिल्लो का कहना है कि भारत माता जय कहने पर विवाद हुआ, कह रहे हैं कि ये सरकारी कार्यक्रम है, क्या सरकारी कार्यक्रम में भारत माता की जय नहीं बोला जाएगा, हमारा देश है हम देश के लिए नारा नहीं लगा सकते हैं, मैंने नारा लगाया तो लोगों ने भी लगाया उसका उन्होंने प्रतिवाद किया.
ये भी पढ़ें- Gyanvapi ASI Survey: ज्ञानवापी सर्वे को लेकर ओवैसी के बयान पर भूपेंद्र चौधरी का पलटवार, कांग्रेस पर भी बोला हमला