UP Politics: अमरोहा पहुंचे बसपा प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत, कहा- 'कोई भी अपराधी हो, उसे सजा मिलनी चाहिए'
Amroha BSP: प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कोई भी अपराधी हो, सजा मिलनी चाहिए. मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती ने अपने ही सांसद को गिरफ्तार कराया था. राहुल गांधी के नोटिस पर कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है.
Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में मंगलवार को पहुंचे बहुजन समाज पार्टी (BSP) के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल (Vishwanath Pal) ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बसपा (BSP) कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का फूल मालाओं से स्वागत किया. जानकारी हो कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद वे पहली बार अमरोहा (Amroha) पहुंचे थे. प्रदेश अध्यक्ष के आगमन पर बसपाइयों में खुशी का माहौल छाया रहा.
राहुल गांधी को आवास खाली करने के नोटिस पर क्या बोले?
प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए कहा कोई भी अपराधी हो, उसे सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश की पहली मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती ंने अपने ही सांसद को अपने आवास से पुलिस को गिरफ्तार कराया था. राहुल गांधी के आवास खाली करने के नोटिस पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है. पहले ठीक से जांच होनी चाहिए और दोनों ही दल एक दूसरे के पूरक हैं. जो मेन मुद्दे हैं, अहम मुद्दे हैं उन से भटकाने के लिए यह सब किया जाता है.
'जनता, किसान और व्यापारी हैं परेशान'
बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज यहां व्यापारी परेशान हैं. आम जनमानस परेशान हैं. किसान परेशान हैं, उन्हें सही मूल्य नहीं मिल रहा. नौजवानों को नौकरी नहीं मिले, इस पर चर्चा नहीं होती. उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ऐसी बातों पर ध्यान नहीं देती है. इस देखकर सब समाज के नौजवानों को रोजगार मिले, सब समाज का विकास हो, इसके लिए बहुजन समाज पार्टी ने निकाय चुनाव की बहुत पहले से ही तैयारी कर रखी है. उन्होंने कहा कि अगर बीजेनी वाले यह पहले से ही सही रूप में आरक्षण लागू कर देते तो किसी को कोर्ट नहीं जाना पड़ता. चुनाव जब भी होगा, बहुजन समाज पार्टी की पूर्ण तैयारियां हैं. महंगाई से निजात चाहिए तो आज आम जनमानस के पास बसपा के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं है.
'सपा और बीजेपी मिले हुए हैं'
बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी और समाजवादी पार्टी एक दूसरे से मिले हुए हैं. यह जो भी काम करते हैं, आपस में ऐसे करते हैं, जो एक दूसरे पर टिप्पणी हो. उन्होंने कहा कि सारस अगर चोट की हालत में मिला है, तो उन्होंने उसकी सेवा की है. उनमें अच्छी मित्रता हो गई है तो इसे दूर नहीं करना चाहिए. इस पर सरकार को बड़ा मुद्दा नहीं बनाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि सारस आरिफ के साथ रहना चाहता है तो उसे रहना देना चाहिए था.
यह भी पढ़ें : Atiq Ahmed Case: अतीक अहमद की सजा पर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप, जानें- क्या कहा?