UP News: अमरोहा में सांड ने किया सेना के जवान पर हमला, पेट में घुसा सींग, मौके पर ही मौत
Amroha Bull Attack: अमरोहा में एक दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए रविवार को छुट्टी पर सेना के जवान अंकित कुमार एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते थे. सांड के हमले में उनकी मौत हो गई.
UP Bull News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा (Amroha) जिले में बावनखेड़ी गांव के पास हसनपुर अतरसी मार्ग पर एक आवारा सांड ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी. इससे वाहन पर सवार सेना के एक जवान की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना सोमवार को हुई. 28 साल के सिपाही अंकित कुमार (Ankit Kumar) पंजाब (Punjab) के फिरोजपुर (Firozpur) में 507 एएससी बटालियन में तैनात थे. वह मंगलवार को एक दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए रविवार को छुट्टी पर अमरोहा आए थे.
पुलिस ने कहा कि सांड की सींग पेट में घुसने से अंकित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी सोनम (25) और उनके दो बच्चे भी घायल हो गए. हसनपुर के एसएचओ सुशील वर्मा ने कहा कि हम सांड को पकड़कर गौशाला भेज देंगे. अंकित कुमार एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते थे. पीलीभीत में ऐसी ही एक अन्य घटना में, 24 साल के बंती लोधी नाम के एक व्यक्ति पर शहर के बाहरी इलाके में एक आवारा सांड ने उस समय हमला कर दिया जब वह अपने घर जा रहा था. बाद में उसकी भी मौत हो गई.
फिरोजाबाद में सांड के हमले में एक एक बुजुर्ग की हुई थी मौत
बता दें कि बीते फरवरी में फिरोजाबाद में एक 70 साल की महिला मवेशियों के लिए चारा लेने के लिए खेत गई थी, जिसे कंवारा गांव में एक आवारा सांड ने मौत के घाट उतार दिया था. सांड ने किशन देवी के पेट में छेद कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने बाद में विरोध प्रदर्शन किया और पास की सड़क को जाम कर दिया था. उन्होंने कहा था कि आवारा सांडों ने पिछले एक महीने में पांच लोगों पर हमला किया और जनवरी 2022 से अब तक आगरा क्षेत्र में इस तरह के हमलों में कम से कम छह लोग मारे जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें- UP News: अयोध्या में छात्रा की संदिग्ध मौत के बाद सड़कों पर उतरे लोग, सीएम योगी से की ये मांग