UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के अमरोहा (Amroha) में बुधवार की रात तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला. तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने नगर कोतवाली क्षेत्र के अतरासी रेलवे ओवरब्रिज पर बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद बाइक पर बैठी महिला ओवरब्रिज से उछलकर नीचे जा गिरी. ओवररब्रिज से नीचे गिरने पर महिला की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में महिला का पति और और मासूम बच्ची भी घायल हो गए.
कार और बाइक की टक्कर में एक की मौत, दो घायल
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दर्दनाक हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. सीसीटीवी में कैद हुई महिला को ओवरब्रिज से नीचे गिरते हुए देखा जा सकता है. घायल पति और मासूम बच्ची को हायर सेंटर रेफर किया गया है. मृतक महिला की पहचान जलीलपुर बक्काल गांव निवासी सत्येंद्र की पत्नी वंदना के रूप में हुई है. सत्येंद्र पत्नी वंदना और मासूम बच्ची के साथ बाइक पर सवार होकर गांव वापस लौट रहे थे.
दर्दनाक हादसे का सीसीटीवी वीडियो हुआ सार्वजनिक
अतरासी रेलवेओवर ब्रिज पर बाइक को तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिता और बेटी घायल हो गए. हादसे में पत्नी की ओवरब्रिज से गिरने के बाद मौत हो गई. बताया जाता है कि स्विफ्ट पर पुलिस लिखा हुआ था. सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद हादसा चर्चा का विषय बना हुआ है. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची. पुलिस ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. परिजनों ने बताया कि कार चालक नशे की हालत में था. नशे में होने की वजह से तेज रफ्तार कार पर चालक काबू नहीं रखा सका और बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.
Prayagraj News: यूपी के पूर्व शिक्षा मंत्री को कल कोर्ट सुनाएगी सजा, आय से अधिक संपत्ति का है मामला