Amroha News: अमरोहा में कोर्ट के आदेश पर 8 पुलिसकर्मियों समेत 12 के खिलाफ केस दर्ज, जानें- क्या है मामला?
Amroha News: अमरोहा में साल 2014 के एक मामले में आठ पुलिसकर्मियो समेत 12 लोगों को पर मुकदमा दर्ज हुआ है. आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने बदमाशों से मिलीभगत करते लूटे गए डीसीएम को बेच दिया.
Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा (Amroha) में थाना हसनपुर पुलिस (Police) ने कोर्ट (Court) के आदेश पर आठ पुलिसकर्मी और 4 स्थानीय लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. लखनऊ में वर्तमान में तैनात एएसपी जितेंद्र सिंह और नोएडा क्षेत्र के क्षेत्र अधिकारी के रूप में तैनात रहे रिटायर्ड अनिल सामान्य सहित थानाध्यक्ष पर भी मुकदमा दर्ज हुआ है.
2014 में संभल रोड पर डीसीएम संचालक से हुई लूट के मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं करने, और कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई रिपोर्ट पर एफआर लगाने, गाड़ी मालिक को बिना सूचना दिए गाड़ी की नीलामी करने के आरोप में धारा 420, 406 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
जानें- क्या है मामला?
आपको बता दें पूरा मामला अमरोहा के थाना हसनपुर क्षेत्र का है. साल 2014 में पीड़ित जुम्मा संभल जिले से डीसीएम लेकर अमरोहा की ओर आ रहा था, तभी घात लगाए बदमाश, उससे डीसीएम और नकदी गाड़ी लूटकर मौके से फरार हो गए थे. पीड़ित ने इसकी सूचना हसनपुर थाने में तैनात तत्कालीन इंद्रमणि वर्मा और अनिल सामान्य को दी थी, लेकिन पुलिस ने लूटी हुई डीसीएम को लावारिस में दर्ज कर 16 लाख रुपए की कीमत की डीसीएम को मात्र 83 हजार रुपये में नीलाम कर दिया था.
इस मामले में तत्कालीन सीओ जितेंद्र सिंह, सीओ सोमेंद्र नेगी, एसआई आर के यादव, एसआई विजय सिंह राणा, सुनील कुमार हेडमौर्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 406 के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज की गई है. पीड़ित जुम्मा का आरोप है कि थाने में बदमाशों से मिलीभगत के चलते तत्कालीन हसनपुर कोतवाल रामपाल भाटी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की. इसके बाद माननीय न्यायालय के आदेश पर मुकदमा तो दर्ज हुआ, लेकिन तत्कालीन विवेचक आर के यादव ने मामले में एफआर लगा दी. कुछ समय बाद तत्कालीन इंस्पेक्टर इंद्रमणि वर्मा के दरोगा विजय सिंह राणा ने वाहन को बरामद कर लिया, जबकि इसे लूट के केस में दर्ज ना कर के 18 अगस्त 2015 को लावारिस वाहन में दर्ज कर लिया था.
नंबर प्लेट हटाकर बेचा डीसीएम
पीड़ित ने इंस्पेक्टर से लेकर सीओ तक इसकी शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. आरोप है कि वाहन की नंबर प्लेट को हटाकर दूसरी नंबर प्लेट लगाकर वाहन की नीलामी कर दी गई. तत्कालीन पुलिस अधीक्षक से भी शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. अब अदालत के आदेश पर वाहन लूट के आरोपी वसीम आरोप भूरा मिस्त्री निवासी कस्बा उझारी असलम निवासी फतेहपुर मिलक सहित धोखाधड़ी के आरोप में पुलिसकर्मियों पर भी मुकदमा दर्ज हुआ है.
इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि माननीय न्यायालय के आदेश पर थाना हसनपुर में 8 पुलिसकर्मी और चार स्थानीय लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है विवेचना की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Atiq Ahmad News: अतीक अहमद को लेकर साबरमती जेल पहुंची यूपी पुलिस, सामने आया वीडियो