UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद में हसनपुर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने नगर में प्रत्याशी बनने के बाद जुलूस निकाला, जिसमें भारी तादाद में लोग दिखाई दिए जिस पर पुलिस प्रशासन मौन दिखाई दिया लेकिन अखिलेश यादव ने ट्वीट किया अब अमरोहा प्रशासन आचार सहिंता के उल्लंघन, नौगांवा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी के समर्थक और हसनपुर विधायक महेंद्र सिंह खड़क बंशी के समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. 


बता दें कि अमरोहा जनपद की हसनपुर विधानसभा से बीजेपी ने महेंद्र सिंह विधायक को फिर से प्रत्याशी घोषितकिया है. इसके बाद महेंद्र सिंह खड़कवंशी ने हसनपुर नगर में भारी संख्या में लोगों के साथ एक जुलूस निकाला. तो वहीं नोगावा सादात से बनाए गए पूर्व एम पी देवेंद्र नागपाल ने सड़कों पर खुले आम जुलूस निकाला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.


खिलेश यादव ने किया था ट्वीट


मीडिया में खबर आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट लिखा कि सपा के कार्यक्रम कार्यकाल पर पूरी पाबंदी और गाड़ियों के चालान भी लेकिन कुछ दिनों के बाकी बचे मुख्यमंत्री और अमरोहा के बीजेपी प्रत्याशी आचार संहिता और कोरोना गाइडलाइंस का सरेआम मजाक उड़ा रहा हैं. निर्वाचन न्याय को सुनिश्चित करना चुनाव आयोग का परम धर्म है.


अब हसनपुर पुलिस ने आचार संहिता के उल्लंघन में कार्रवाई करने में लगी है. अमरोहा का प्रशासन ने गजरौला थाना क्षेत्र ओर हसनपुर थाना क्षेत्र में जो जुलूस निकाला था उसमें मुकदमा दर्ज कर लिया है. किसी को आदर्श आचार सहिंता के उलंघन करने की छूट नही दी गयी है. कोरोना गाइडलाइन का पालन करना पड़ेगा. विवेचना में निकल कर आएगा कितने लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी.


अपर पुलिस अधीक्षक ने दी ये जानकारी


इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश शुक्ला ने बताया कि हसनपुर थाना क्षेत्र में और गजरौला थाना क्षेत्र में जुलूस निकाला गया था. पुलिस ने वीडियो क्लिपिंग के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. अग्रिम कार्यवाही की जा रही है.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: नोएडा में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पर दर्ज हुई FIR, जानिए क्या है मामला


Noida Twin Towers: नोएडा में 'ट्विन टॉवर' को गिराएगी मुंबई की ये कंपनी, गिरा चुकी है दक्षिण अफ्रीका की ये बड़ी इमारत