Amroha News: कलेक्टर और एसपी ने हरिद्वार से लौट रहे कांवरियों के धोए पैर, क्रेन से की पुष्प वर्षा
Kawad Yatra 2022: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में जिलाधिकारी बीके त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक आदित्य ने हरिद्वार से कांवर लेकर आ रहे कांवरियों के गले में फूल माला डालकर कांवरियों के धोए पैर धोये.
UP News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में जिलाधिकारी बीके त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक आदित्य ने हरिद्वार से कांवर लेकर आ रहे कांवरियों के गले में फूल माला डालकर कांवरियों के धोए पैर धोये. जिला अधिकारी बीके त्रिपाठी ने बताया कि कांवरियों के रूप में जो श्रद्धालु कांवर लेकर आ रहे हैं इन्होंने बहुत ही त्याग किया है. जो कंवड़िया हरिद्वार से पैदल कांवर लेकर आ रहे हैं आज नगर पालिका की ओर से क्रेन के द्वारा उन पर पुष्प वर्षा भी की गई है.
कांवरियों के पैर धोने की व्यवस्था नगरपालिका ने की
उन्होंने आगे कहा कि कांवरियों के पैर धोने की व्यवस्था भी नगरपालिका की ओर से की गई है. आगे कहा गया कि त्याग की भावना किस तरह से कैसे लेकर आएं कांवरियों का सम्मान अति महत्वपूर्ण है. आज नगर पालिका और पुलिस प्रशासन के द्वारा क्रेन की मदद से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई और वहीं जिलाधिकारी बीके त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक आदित्य ने कांवड़ लेकर आ रहे कांवरियों के पैर धोए.
इन श्रद्धालुओं ने बहुत त्याग किया है
उन्होंने बताया कि जो श्रद्धालु कांवर लेकर आ रहे हैं इन्होंने बहुत ही त्याग किया है. उन्होंने कहा कि नगर पालिका के द्वारा भी पुष्प वर्षा की गई. जिलाधिकारी ने कहा कि हम लोग कांवरियों को सेवा यहां कर रहे हैं क्योंकि हम लोगों को कांवरियों की सेवा करना अच्छा लगता है.
ये भी पढेंः Kanwar Yatra 2022: कांवड़ मेले का बाइक से निरीक्षण करने निकले हरिद्वार DM, जाम में फंसने के बाद वापस लौटे