(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Amroha Crime: अमरोहा में शख्स ने बीजेपी नेता पर लगाया जमीन हड़पने का आरोप, कुर्ते पर शिकायत लिखकर ADG के पास पहुंचा
UP News: अमरोहा में एक व्यक्ति ने बीजेपी नेता पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है. उसका एडीजी से शिकायत करना चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसके बाद उसकी वीडियो वायरल हो रही है.
Amroha News: अमरोहा के रहने वाले एक व्यक्ति ने बीजेपी नेता पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है. पीड़ित व्यक्ति ने मामले की शिकायत एडीजी से की है. पीड़ित व्यक्ति के पूरे कुर्ते पर लिखा था कि बीजेपी नेता ने धोखाधड़ी कर उसकी जमीन हड़प ली है. उसका इसअनोखे अंदाज में एडीजी से शिकायत करना चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर कुछ लोगो ने उसकी वीडियो बनाकर वायरल कर दी है.
क्या है पूरा मामला?
अमरोहा जिले के गांव खालसा निवासी कैलाश चंद्र बुधवार को बरेली के एडीजी जोन कार्यालय पर शिकायत करने पहुंचे. कैलाश चंद्र का आरोप है कि मैंने अपने भाई भगवानदास से साढ़े चार सौ गज जमीन 2014 में खरीदी थी. जिसके बाद मुझे कुछ पैसों की जरूरत हुई तो मैंने राम सिंह सैनी से डेढ़ लाख रुपए उधार मांगे जिस पर उन्होंने कहा की रुपए तो दे देंगे लेकिन इसके बदले अपनी जमीन का एग्रीमेंट करवाना होगा. जिसके बाद मैने जमीन का एग्रीमेंट बीजेपी नेता राम सिंह सैनी के नाम करवा दिया. अब जब मैने कहा की मैं आपके पैसे देने आया हुआ तो उसने कहा की तुम्हारी जमीन की मैने रजिस्ट्री करवा ली है.
पुलिस कर रही जांच
कैलाश चंद्र ने इसकी शिकायत अमरोहा के एसपी और डीएम से की. जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कैलाश चंद्र बरेली जोन के एडीजी राजकुमार से मिले और लिखित शिकायत की है. कैलाश चंद्र का कहना है की उस जमीन की कीमत 20 लाख रुपए है. वही इस मामले में एडीजी राजकुमार का कहना है की कैलाश चंद्र नाम के एक व्यक्ति अमरोहा से मेरे पास शिकायत करने आए थे. इस मामले में अमरोहा के एसपी को जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है,
ये भी पढ़ें:-
Firozabad News: सिटी फ्लाईओवर पर बस में अचानक लगी आग, बाल-बाल बची यात्रियों की जान
Sambhal News: संभल में रिश्वत लेते पकड़ा गया राजस्व निरीक्षक, वीडियो वायरल होने के बाद