Amroha Crime: अमरोहा में दिनदहाड़े लूट की सनसनीखेज वारदात, नकाबपोश बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी से लूटे लाखों के जेवरात
Amroha Crime News: अमरोहा के सर्राफा बाजार में व्यापारी से लाखों के जेवरात लूट कर बदमाश फरार हो गये. पुलिस ने मामले में जांच के लिए टीमें बनाई हैं.
Amroha Latest News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र के सर्राफा बाजार में दिनदहाड़े लूट की वारदात सामने आई है. सोना चांदी के कोरोबार से जुड़े व्यापारी मित्तल से नकाबपोश बदमाशों ने 20 लाख से अधिक के सोना चांदी के आभूषण लूट लिये. दिनदहाड़े लूट की इस वारदात से शहर में हड़कंप मच गया है. मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने मामले में जांच के लिए टीम गठित की है. पुलिस अधीक्षक ने कहा घटना का खुलासा जल्द होगा.
20 लाख रुपए का माल लेकर फरार
अमरोहा शहर कोतवाली क्षेत्र के सर्राफा मार्केट में महाराष्ट्र के रहने वाले मित्तल सोना चांदी गलाने का काम करते हैं. उनके पास सर्राफा कारोबारियों का सोना चांदी रहता है. आज सुबह सुबह हथियारबंद बदमाश आए और उन्होंने मित्तल से हथियार के बल पर सोने और चांदी की लूट की. बताया जा रहा कि यह लगभग 20 लाख रुपए का माल था जिसको लूटकर बदमाश फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
पुलिस क्षेत्राधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मौका मुआयना किया. इस मामले में मित्तल ने बताया कि उन लोगों को पहचानता नहीं है लेकिन दिनदहाड़े हुई इस लूट की वारदात से सर्राफा कारोबारी घबराए हुए हैं. सर्राफा कारोबार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश अग्रवाल ने पूरे मामले में पुलिस पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा है कि पुलिस पर भरोसा है उम्मीद है कि इस मामले में आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे.
अमरोहा जनपद के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र के सर्राफा मार्केट की ऊपर वाली मंजिल में एक सुनार सोना गलाने का काम करता है, उनके द्वारा सूचना दी गई कि तीन व्यक्ति उनकी दुकान में आए और उन्हें बंधक बनाकर उनकी अलमारी में कच्चा माल छीनकर फरार गए.
इस सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच की गई और इसमें कुछ अहम सुराग भी पुलिस के हाथ लगे हैं, पुलिस की कई टीमें, एसओजी और सर्विलांस की टीमें भी इसमें लगाई गई हैं. कई जगह के सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं, उसमें भी कई अहम सुराग मिले हैं. मामले का खुलासा जल्द किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:
Auraiya News: औरैया नवोदय की वायरल चिट्ठी का स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया सच, कहा- अब ऐसा नहीं होता