डॉक्टर को ब्लैकमेल करने वाली महिला को पुलिस ने दबोचा, रेप के आरोप में फंसा कर ऐंठ रही थी पैसे
Amroha News: अमरोहा में फर्जी रेप केस में फंसा कर लोगों से पैसे ऐंठने वाले एक गिरोह को पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इस गिरोह में महिला भी शामिल हैं. लोगों को बैल्कमेल कर पैसे ठग रहे थे.
UP News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. बागपत जिले की रहने वाली सोनिया देवी ने अपनी शादी फैजगंज के रहने वाले राहुल से 10 वर्ष पहले की थी, जिसके बाद उसका किसी मुस्लिम युवक से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया और वह महिला सोनिया देवी से मुस्लिम सोनी बन गई, फिर उसने एक गैंग बनाकर लोगों पर फर्जी छेड़छाड़ बलात्कार जैसे मुकदमों का डर दिखाकर उनसे वसूली की एक गैंग शुरू कर दी.
अमरोहा के डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव मकसूदपुर निवासी डॉ. बिलाल जोया रोड पर मेट्रो हॉस्पिटल चलाते हैं. बह बीयूएमएस डॉक्टर एसोसिएशन अमरोहा के अध्यक्ष और अस्पताल के संचालक हैं. बताया कि बीती 13 जून 2024 को जोया निवासी एक महिला और सिनौरा गांव निवासी डॉ. कासिम ने डॉ. बिलाल को उनकी कुछ कथित तस्वीरें दिखाईं और मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. साथ ही रुपयों की मांग की गई.
डॉ के खिलाफ रेप का झूठा मुकदमा करवाया दर्ज
सामाजिक प्रतिष्ठा को ध्यान रखते हुए डॉ. बिलाल ने उनकी मांग पूरी कर दी, लेकिन आरोपी महिला ने 15 जून को डॉ. बिलाल और उनके दोस्त डॉ. फरियाद के खिलाफ रेप का आरोप लगाते हुए फिर से समाधान दिवस में शिकायत की. इसके बाद उसी दिन शाम को आरोपी महिला और उसके साथियों ने समझौता कर लिया. जिस पर महिला ने शिकायत वापस ले ली, लेकिन 18 जून को डॉ. कसीम ने अपने सहयोगियों के साथ डॉ. बिलाल की कथित आपत्तिजनक ऑडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. 30 जून को आरोपी महिला ने डॉ. बिलाल और उनके साथी डॉ. फरियाद के खिलाफ रेप का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया.
महिला ने अस्पताल संचालक को किया ब्लैकमेल
जोया रोड स्थित बने एक मेट्रो हॉस्पिटल के ओनर को सोनी ने अस्पताल संचालक को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. सोनी ने अस्पताल संचालक से रेप के झूठे मुकदमे का डर दिखाकर उस से 7 लाख रूपए और ब्लैकमेल कर ले लिए फिर कुछ दिनों बाद महिला ने अस्पताल संचालक को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया, जिसके बाद अस्पताल संचालक ने अमरोहा पुलिस अधीक्षक से इस पूरे मामले की शिकायत की.
आरोपी महिला को पुलिस ने दबोचा
जब अमरोहा पुलिस ने इस पूरे मामले की तहकीकात की तो आरोपी महिला के ब्लैकमेल का सारा राज पर्दाफाश हो गया. पुलिस ने गैंग के आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी सोनी उर्फ सोनिया देवी जो कि सोशल मीडिया पर निशा खान के नाम से काफी ज्यादा फेमस भी बताई जा रही है, पुलिस ने आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है.
क्या बोले अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार?
इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि डिडौली थाना क्षेत्र में एक मुकदमा 376 का दर्ज हुआ था, जिसमें वादी की तरफ से मुकदमा लिखवाया गया था कि महिला ने उनसे पैसे की डिमांड की, जिसके बाद एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिला पैसे गिनते हुए मुकदमे की आड़ में उन्हें डराते धमकाते हुए देखी जा रही है. वीडियो फोटो और साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला को जेल भेजा गया है.
(अमरोहा से असफर अली की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: 'BJP अपनों की ही सगी नहीं...', आरक्षण का जिक्र कर अखिलेश यादव ने उपचुनाव से पहले दिया बड़ा संदेश