Amroha News: फर्जी नंबर प्लेट की गाड़ी में घूमते पाए गए डिप्टी कलेक्टर, डीएम की सख्ती पर देना पड़ा भारी जुर्माना
उत्तर प्रदेश के डिप्टी कलेक्टर सुधीर कुमार फर्जी नंबर प्लेट की गाड़ी के साथ सफर करते पाए गए जिसके बाद एआरटीओ ने उनपर 26000 का जुर्माना लगाया गया है.
UP News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा (Amroha) में एक अनोखा मामला सामने आया है जहां पर एक वरिष्ठ अधिकारी ही फर्जी नंबर प्लेट (Fake Number Plate) की गाड़ी में सफर करते हुए पाए गए. यहां डिप्टी कलेक्टर सुधीर कुमार (Sudhir Kumar) फर्जी नंबर प्लेट की गाड़ी में सफर कर रहे थे. इसका खुलासा सड़क सुरक्षा समिति (Road Security Committee) की बैठक में हुआ जिसके बाद मामले की जांच की गई. बता दें कि मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक गलत नंबर लिखना और गलत तरीके से नंबर बदलना गैरकानूनी है और फर्जीवाड़े में मुकदमे तक का प्रावधान है.
जिलाधिकारी ने दिखाया सख्त रुख
जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई की है. वहीं एआरटीओ की जांच में इसकी पुष्टि होने पर भारी जुर्माना लगाया है. डिप्टी कलेक्टर सुधीर कुमार पर 26500 का जुर्माना लगाया गया है. अमरोहा जनपद के जिला कलेक्ट्रेट में तैनात सुधीर कुमार इनोवा गाड़ी में सफर करते थे जिसका नंबर प्लेट फर्जी था. बताया जा रहा है कि वह किसी दूसरी गाड़ी की नंबर प्लेट लगाकर उस पर सफर कर रहे थे.
एआरटीओ को दिए गए थे जांच के आदेश
इस मामले का खुलासा सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में हुआ जिसके बाद जिलाधिकारी ने इस पर कड़ा रुख अपनाया. इसके बाद उन्होंने एआरटीओ महेश कुमार शर्मा को इसकी जांच की जिम्मेदारी सौंप दी. मामले की जांच की गई और फिर डिप्टी कलेक्टर सुधीर कुमार पर 26500 रुपये का जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने एआटीओ को महेश कुमार को निर्देश दिए हैं कि जनपद भर में जहां भी ठेके पर गाड़ियां लगाई गई हैं, उनकी जानच को लेकर एक अभियान चलाया जाए. गाड़ियों कीफिटनेस और सभी जरूरी कागजात पूरे कराने को लेकर भी एआरटीओ को निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें -