Amroha: स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे SDM गंदगी देख कर भड़के, कर्मचारियों को जमकर लगाई फटकार
Amroha News: एसडीएम धनोरा अरुण कुमार ने बताया कि हमारे यहां कोरोना वायरस के दो केस आए हैं. यह देखते हुए हमें लगा कि सीएससी का निरीक्षण करना चाहिए.
Amroha Health News: कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा (Amroha) की तहसील धनोरा क्षेत्र के उप जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान वहां फैली गंदगी पर उप जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने कोविड वार्ड सक्रिय नहीं पाए जाने पर कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई. एसडीएम ने स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त करने के लिए सख्त निर्देश दिए.
कोरोना मरीज मिलने पर पहुंचे थे
बता दें कि, बीते 2 दिन में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने पर एसडीएम सरकारी अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. कोविड वार्ड तैयार नहीं किए जाने पर भी उन्होंने हैरानी जताते हुए उसे जल्द से जल्द ठीक किए जाने के आदेश दिए. उन्होंने ऑक्सीजन कनेक्टर डिब्बे में पैक पाए जाने पर भी नाराजगी व्यक्त की और उनको चालू रखने के निर्देश दिए. उन्होंने गैरहाजिर स्टॉफ को लेकर भी सख्त निर्देश दिए.
Rapid Rail: दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल में कंस्ट्रक्शन साइट पर गिरा एक हिस्सा, परीक्षण के दौरान हुई घटना
एसडीएम ने क्या कहा
एसडीएम धनोरा अरुण कुमार ने बताया कि हमारे यहां कोरोना वायरस के दो मामले सामने आए हैं. यह देखते हुए हमें लगा कि सीएससी का निरीक्षण करना चाहिए. सफाई को लेकर यहां कुछ कमियां हैं. कोरोना वायरस को लेकर हमें बहुत सचेत रहना होगा. कॉन्संट्रेटर है लेकिन पॉवर सॉकेट नहीं है. निर्देश दिया गया है कि पावर सॉकेट लगवाइए. कुछ स्टॉफ मिसिंग भी हैं, बाकी सभी अपने अपने रूम में थे.